
कमलनाथ ने कहा मुझे गर्व है कि आदिवासियों के साथ काम करने का मौका मिला
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और राज्यसभा सदस्य व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कन्हैया कुमार रविवार सुबह इंदौर पहुंचे। यहां ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आदिवासी युवा महापंचायत को सभी नेताओं ने संबोधित किया। इस दौरान कन्हैया कुमार ने युवाओं में जोश भरते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा।
कन्हैया ने गृहमंत्री अमित शाह और नरोत्तम मिश्रा पर भी जमकर तंज कसा। उन्होंने चैलेंज करते हुए कहा कि हम सच बोलते हैं और सच के लिए लड़ते हैं। दोनों गृह मंत्री आज इंदौर में हैं। अगर मैं गलत हूं तो हमें जेल में डालें बिना मतलब के बयान देकर लोगों को गुमराह न करें।
इधर दिग्विजय सिंह ने कन्हैया कुमार का समर्थन किया तो वहीं कमलनाथ ने जय जोहार से अपने भाषण की शुरुआत की। कमलनाथ ने कहा मैं उस जिले से आता हूं जिसकी आदिवासी आबादी आपके जिले से भी अधिक है। आप जाकर इंटरनेट में देखिए छिंदवाड़ा जिले के आदिवासियों की संख्या कितनी है। मुझे गर्व है कि मैंने आदिवासियों के साथ काम करने का मुझे मौका मिला। अपनी युवा अवस्था को याद करते हुए कमलनाथ ने कहा अभी मैं बूढ़ा नहीं जवान हूं। मुझे याद है यह 79 की बात है जब मैं चुनाव लड़ा और जीता मैंने तभी संकल्प लिया कि जब जिले की सड़कें बनवा लूंगा तभी दम लूंगा।