शहर और आसपास के कालीधाम और महाकाली मंदिर भी है अटूट आस्था के केंद्र
संस्कारधानी के काली पंडालो के प्रति भी अपार श्रद्धा

शहर और आसपास के कालीधाम और महाकाली मंदिर भी है अटूट आस्था के केंद्र
संस्कारधानी के काली पंडालो के प्रति भी अपार श्रद्धा
जबलपुर यश भारत। संस्कारधानी में नवरात्र का उल्लास अब चरम पर पहुंच चुका है। शहर की देवी मंदिरों से लेकर पूजा पंडालों तक में श्रद्धा का सागर नजर आ रहा है। दुल्हन की तरह सजे पंडालो और झांकियों के दर्शनार्थ रतजगाका माहौल है। शहर के विभिन्न मंदिरों में जहां देवी के विभिन्न स्वरूपों की आराधना चल रही है तो ऐसे में नगर और आसपास के इलाकों में स्थित काली मंदिर और काली पंडालों की प्रति भी लोगों की अगाध श्रद्धा है। वैसे तो शहर में अनेक काली मंदिर और काली धाम स्थित हैं जिनमें से कई प्राचीन काल से आस्था का केंद्र बने हुए हैं। संस्कारधानी की सबसे ऊंची काली प्रतिमा आधारताल के न्यू रामनगर के चंडी धाम में स्थापित है जहां इन दिनों दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड रहा है दैनिक पूजन आरती के साथ ही विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान भी संपन्न हो रहे हैं।

उल्लेखनीय कालीधाम और कालीमठ व मंदिर
यदि शहर में स्थित कालीमंदिर कालीधाम की बात की जाए तो अमानपुर का कालीमठ गौरी घाट का कालीधाम सदर का काली मंदिर शोभापुर की पहाड़ी पर स्थित कालीमंदिर काली माता दरबार गोपालबाग कालीमंदिर सदर काली मंदिर कटरा आदर्शकॉलोनी खमरिया काली मंदिर जीसीएफ मद्रास लाइन व्हीकल सेक्टर 1 गणेश चौक सदर शांति नगर दमोहनाका आदर्श कॉलोनी ग्वारीघाट रोड महाकाली मंदिर देवताल काली माता मंदिर कंचन विहार विजय नगर शुक्ला नगर काली मंदिर न्यू रांझी बंगाली कॉलोनी जगदंबा कॉलोनी के नाम उल्लेखनीय है इसके अलावा शहर से लगे हुए बिलहरी तिलहरी गौर मड़ाई महाराजपुर सुहागी पनागर भीटा घाना डुमना रोड पनागर चरगवा रोड अमखेरा
कुदवारी मुकुंनवारा में भी काली मंदिरों स्थित है इनमें से तो अनेक मंदिर प्राचीन है जिनके प्रति लोगों की गहरी आस्था है। जिले के बरगी नगर में भी काली माता की एक बड़ी प्रतिमा स्थापित है यहां भी दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं।
शहर के चर्चित काली पंडाल शहर और आसपास के इलाकों में स्थित कई मंदिरों के अलावा नवरात्र के मौके पर अनेक कई पंडाल भी सजाये जाते हैं जिन में प्रमुख रूप से बृहद महाकाली गढ़ाफाटक पडाव वाली कालीमाता मन्नत वाली माता रांझी कछपुरा काली पंडाल शोभापुर करियापाथर शीतलामाई मनोकामना काली रद्दी चौकी सिद्ध बाबा गोपाल होटल रोड पंडा की मढिया शांति नगर सब्जी मंडी अधारताल आदि प्रमुख है जहां दर्शनों के लिए दूर-दूर के लोग आते हैं और माता रानी के दर्शन कर धन्य होते हैं इन पंडालो के प्रति भी आगाध श्रद्धा का भाव है। इसके अलावा भी शहर और उपनगरीय क्षेत्र में अनेक समितियों के द्वारा मातारानी के काली स्वरूप की स्थापना की जाती है।
राजेश शर्मा राजू







