जिला बदर उल्लंघन के आरोपी को कैमोर पुलिस ने किया गिरफ्तार

कटनी, यशभारत। कैमोर पुलिस ने एक जिला बदर के आरोपी को जिला बदरी का आदेश जारी हो जाने के बावजूद क्षेत्र में घूमते हुए पकड़ कर उसे जेल भेज दिया है। कार्यवाही के संबंध में कैमोर थाना प्रभारी सुदेश सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 दिसंबर को मुखबिर की सूचना के आधार पर कैमोर पुलिस ने जिला दंडाधिकारी कटनी के जिलाबदर आदेश का उल्लंघन कर थाना कैमोर क्षेत्र में घूम रहे आरोपी दीपक उर्फ जानू गुप्ता पिता राजू उर्फ राजेश गुप्ता उम्र 20 साल निवासी ग्राम अमहेटा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में उनि दिनेश करोसिया, सउनि श्याम बिहारी तिवारीए सउनि हुकुम सिंह, प्रधान आरक्षक प्रेम शंकर, प्रधान आरक्षक ताहिर खान, आरक्षक विनोद, आरक्षक विक्रम सिंह, आरक्षक अजीत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कटनी पुलिस की अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।