पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर विक्टोरिया में खुलेगा जन औषधि केन्द्र कलेक्टर ने किया निरीक्षण

जबलपुर, यशभारत। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन 17 सितम्बर को जिला चिकित्सालय जबलपुर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ होगा। जिला अस्पताल के प्रवेश द्वार के समीप खोले जा रहे इस जन औषधि केन्द्र का संचालन जिला रेडक्रॉस सोसायटी करेगी। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जन औषधि केन्द्र के लिए चयनित स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा, जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. मनीष मिश्रा एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव आशीष दीक्षित भी मौजूद थे। इस अवसर पर बताया गया कि श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र जिला अस्पताल जबलपुर सहित प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में खोले जा रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर को सुबह 10.30 बजे भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर से सभी जिलों के जिला अस्पतालों में खोले जा रहे प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्रों का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम का सभी जिला चिकित्सालयों में सीधा प्रसारण भी किया जायेगा। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र के शुभारंभ के मद्देनजर सभी जरूरी व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है।