जबलपुर वेटरनरी विश्वविद्यालय को एक बार फिर ग्रेड ए से नवाजा गया
जबलपुर यशभारत। मध्य प्रदेश के एकमात्र पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर तथा इसके अंतर्गंत संचालित समस्त पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय जिसमें जबलपुर ,महू ,रीवा , मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय तथा अन्य पाठ्यक्रमों को आईसीएआर नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्रदान की गई है। जिस हेतु गत वर्षं 2021 के नवंबर माह में पियर रिव्यू कमेटी द्वारा 1 सप्ताह में सभी महाविद्यालयों के विभागों विश्वविद्यालय की विभिन्न इकाइयों का बारीकी से अवलोकन गुणवत्ता के पैमाने पर किया गया था तथा अपना प्रतिवेदन नेशनल एग्रीकल्चर एजुकेशन एकृडेशन बोर्डं के उच्च स्तरीय बैठक में दिल्ली में प्रस्तुत किया गया जिसमें वीयू को ग्रेड ऐसे नवाजा गया।
यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर सीता प्रसाद तिवारी के कुशल नेतृत्व में हासिल हुई है जिसके फलस्वरूप विश्वविद्यालय की विभिन्न इकाइयों समस्त महाविद्यालय को आईसीएआर की ग्रांट प्राप्त होगी जिससे विभिन्न विभागों को और सुदृढ़ बनाया जाएगा तथा छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा और विश्वविद्यालय पुन: अपने दायित्व का निर्वाह टीचिंग ,रिसर्च, एक्सटेंशन के माध्यम से प्रदेश के पशु पालकों किसानों के लाभ हेतु कार्यरत रहेगा।