जबलपुर: ग्रीष्मकालीन यात्रा होगी आसान, दुर्ग-लालकुआं-दुर्ग स्पेशल ट्रेन कटनी, दमोह, सागर होकर चलेगी

जबलपुर: ग्रीष्मकालीन यात्रा होगी आसान, दुर्ग-लालकुआं-दुर्ग स्पेशल ट्रेन कटनी, दमोह, सागर होकर चलेगी
जबलपुर:गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ देखते हुए औकोर यात्रा को सुगम बनाने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग से उत्तराखंड के लालकुआं (जो नैनीताल के करीब है) के बीच एक साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। यह ट्रेन मध्य प्रदेश के कई प्रमुख स्टेशनों, जिनमें शहडोल, उमरिया, कटनी मुड़वारा, दमोह और सागर शामिल हैं, से होकर गुजरेगी, जिससे इन क्षेत्रों के यात्रियों को उत्तरी भारत, खासकर उत्तराखंड की ओर यात्रा करने में काफी सुविधा मिलेगी।
यह विशेष ट्रेन 1 मई से शुरू होकर 26 जून तक कुल 18 फेरों (प्रत्येक दिशा में 9 फेरे) के लिए चलाई जाएगी। रेलवे द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, ट्रेन नंबर 08771 दुर्ग-लालकुआं साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन दुर्ग से प्रत्येक गुरुवार को 1, 8, 15, 22, 29 मई और 5, 12, 19, 26 जून को रवाना होगी।
वापसी में, ट्रेन नंबर 08772 लालकुआं-दुर्ग साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन लालकुआं से प्रत्येक शुक्रवार को 2, 9, 16, 23, 30 मई और 6, 13, 20, 27 जून को परिचालित होगी।
प्रमुख स्टेशनों पर होगा ठहराव:
यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में रास्ते में कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी। इनमें रायपुर, उसलापुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, आगरा कैंट, मथुरा, निज़ामुद्दीन, गाजियाबाद, मुरादाबाद, रामपुर और रुद्रपुर सिटी स्टेशन शामिल हैं। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत यह ट्रेन कटनी मुड़वारा, दमोह और सागर स्टेशनों पर भी रुकेगी।
जानिए टाइमिंग:
ट्रेन नंबर 08771 दुर्ग-लालकुआं साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन दुर्ग से प्रत्येक गुरुवार को सुबह 10.45 बजे रवाना होगी। यह उसलापुर दोपहर 13.20 बजे पहुंचकर 13.30 बजे, शहडोल शाम 16.20 बजे और उमरिया शाम 17.14 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन अगले दिन, शुक्रवार को शाम 17.50 बजे लालकुआं पहुंचेगी।
इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 08772 लालकुआं-दुर्ग साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन लालकुआं से प्रत्येक शुक्रवार को रात 20.20 बजे रवाना होगी। यह शनिवार को उमरिया रात 19.46 बजे, शहडोल रात 21.20 बजे और अनूपपुर रात 22.05 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन रविवार की सुबह 4.00 बजे दुर्ग पहुंचेगी।
इस स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए 2 एसएलआरडी, 3 जनरल कोच, 15 स्लीपर कोच और 2 एसी-थ्री टियर कोच सहित कुल 22 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस ट्रेन के चलने से गर्मियों के मौसम में होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने में मदद मिलेगी, विशेष रूप से उन लोगों के लिए जो नैनीताल या आसपास के क्षेत्रों की यात्रा की योजना बना रहे हैं।