8 करोड़ 28 लाख में 3 साल तक साफ-सुथरा रहेगा जबलपुर स्टेशन: प्रतिदिन खर्च होंगे 75 हजार रूपए

जबलपुर यशभारत।
मुख्य रेलवे स्टेशन को बेहतर साफ स्वच्छ बनाने के लिए रेलवे द्वारा आधुनिक मशीनों को उपयोग में लाया जा रहा है। स्टेशन की सफाई के लिए तीन राउडन सहित अन्य मशीनों से की जाएगी। जिससे प्लेटफॉर्म रेलवे ट्रैक एवं स्टेशन के कार्यालय को साफ सुथरा रखा जाएगा। उल्लेखनीय की स्टेशन की साफ सफाई के लिए नये टेंडर के हिसाब से 75 हजार 500 प्रतिदिन के हिसाब से खर्च होंगे। उक्त टेंडर 8 करोड़ 28 लाख रुपए का आवंटित है।
इस संबंध में सीनियर डीसीएम डॉ.मधुर वर्मा ने बताया कि जबलपुर रेल मंडल में जबलपुर स्टेशन का सफाई व्यवस्था का नया टेंडर जारी किया गया है जो की तीन वर्ष के लिए आवंटित किया गया है जिसे 1 जुलाई 2024 से 30 जून 2027 तक के लिए आवंटित किया गया है।जिसे 8 करोड़ 28 लाख रूपए में दिया गया है। जिस पर प्रत्येक माह में सफाई व्यवस्था पर 23 लाख रूपए खर्च किया जायेगा.

समय की होगी बचत
जानकारी के अनुसार पहले जो मशीन कार्य करती थी वह इंडस्ट्रियल स्क्रवर मशीन होती थी जिसे एक व्यक्ति द्वारा चलाया जाता था।अब वर्तमान में प्लेटफार्म की सफाई के लिए बैट्री ऑपरेटेड राइडर मशीन के द्वारा सफाई व्यवस्था की जाएगी जिस पर एक व्यक्ति बैठकर स्टेयरिंग द्वारा ओपरेट किया जायेगा जिससे कम समय पर अधिक सफाई एवं समय के साथ साथ सफाई कर्मचारी की बचत होगी।
साफ सफाई की निगरानी करेंगे अधिकारी
वर्तमान में स्टेशन की साफ-सफाई की मानीटरिंग शिफ्ट वार की जा रही है एवं साफ़-सफाई की गुडवत्ता बनाये रखने के लिए मंडल के अधिकारीयों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है इसके साथ ही सफाई मित्रों की संख्या पहले की अपेक्षा डेढ़ गुना कर दी गई है. निरीक्षण के दौरान साफ़ सफाई की व्यवस्था में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है तो अधिकारियों को जुर्माना लगाने का फुल पावर है।
80 सफाई कर्मचारी रहेंगे शामिल
मुख्य रेलवे स्टेशन को स्वच्छ बनाने के लिए रेलवे द्वारा करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसमें 80 सफाई कर्मचारी 8-8 घंटे की ड्यूटी कर सफाई व्यवस्था करेंगे। जानकारी के अनुसार भविष्य में इनकी संख्या 100 तक पहुंच सकती है।