देश

हूटर धारी बुलेट चालकों पर जबलपुर एस पी का नो टालरेंस एक्शन 

Join WhatsApp Group!

IMG 20231019 192903ब्लैक फिल्म,हूटर, राजनीतिक पदनाम वाली नंबर प्लेटों पर प्रारंभ हुई कार्रवाई 

जबलपुर यश भारत।निष्पक्ष और शांतिपूर्वक चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन आयोग ने गाइडलाइन जारी की है. इस गाइडलाइन के मद्देनजर शहर के अलग-अलग प्वाइंट में सघन चैकिंग अभियान की कार्रवाई भी शुरू हो गई है. इस दौरान ब्लैक फिल्म,हूटर, पदनाम वाली नंबर प्लेटों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिसमें कि सुबह और शाम को एक निर्धारित समय के साथ थ्री लेयर चैंकिंग की जा रही है।

तीन घंटे चलेगा सघन चेकिंग अभियान -वाहनों का सघन चेकिंग अभियान 11 से 2 और शाम को 5 से 8 बजे तक चलेगा, जिसमें की वाहनों में हूटर ,ब्लैक फिल्म और राजनीतिक दलों के पदों के स्टीकर को उतारा जाएगा। आचार संहिता लागू होने के उपरांत यह शहर की प्रथम कार्रवाई होगी जहां सौहार्द पूर्ण माहौल बनाकर वाहन चेकिंग अभियान की शुरुआत की जा रही है

सीएसपी टी आई स्वयं रहेंगे कार्यवाही में मौजूद सामान्यतः इस प्रकार की चेकिंग को थ्री- लेयर चेकिंग कहा जाता है जिसमें की सीएसपी से लेकर थाना प्रभारी स्वयं मौके पर मौजूद होते हैं जो की स्वयं गाड़ियों को रोक कर पूछताछ कर सकते हैं और अपने अधीनस्थ अधिकारियों को वाहनों पर कार्यवाही करने के लिए आदेश कर सकते हैं। शहर के विभिन्न पॉइंट में इस प्रकार की कार्रवाई आज से देखने मिल सकती है।

बुलेट में हूटर लगा कर घूमने वालों की खैर नहीं -इस सघन चेकिंग अभियान में अगर किसी पर कड़ी नजर रखी जा रही है तो वह बुलेट धारी चालकों पर ,जो कि अपनी गाड़ी पर तरह-तरह के हूटर लगाकर पूरे शहर के यातायात को प्रभावित करते हैं इस प्रकार के असामाजिक तत्वों पर पुलिस द्वारा कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

चुनावी माहौल को दृष्टिकोण रखते हुए पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान प्रारंभ किया जा रहा है इस दौरान हूटर धारी वाहन चालक और दो पहिया वाहनों पर तीन सवार युवकों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा गलत नंबर प्लेट वाले वाहनों को भी चैक किया जाएगा।                                           आदित्य प्रताप सिंह ,एस पी, जबलपुर

Related Articles

Back to top button