Jabalpur Railway News: रीवा से पुणे, जबलपुर से रायपुर सहित तीन नई ट्रेनों की मिली सौगात

जबलपुर यश भारत ।केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को मध्यप्रदेश को रीवा से पुणे, जबलपुर से रायपुर एवं ग्वालियर से केएसआर बेंगलुरु सिटी तीन नई रेल गाड़ियों सौगात की घोषणा की साथ ही पीएम गतिशक्ति योजना के तहत मध्यप्रदेश को 24 हज़ार 208 करोड़ की नई रेलवे परियोजनाओं की सौगात भी दी।गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित एक विशेष प्रेस वार्ता में मध्यप्रदेश के रेलवे नेटवर्क को और सशक्त बनाने हेतु केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत महत्वपूर्ण रेलवे परियोजनाओं एवं नई रेल गाड़ियों की जानकारी रेल मंत्री ने साझा की।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में मध्यप्रदेश को रेल अधोसंरचना के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति मिलने जा रही है। इस अवसर पर प्रेस वार्ता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर रेल अधोसरंचनाओं के इस नए युग की शुरुआत से विकास को नई रफ़्तार मिलेगी। इन परियोजनाओं से प्रदेश के जनजीवन को गति मिलेगी, और औद्योगिक, कृषि एवं पर्यटन क्षेत्रों में भी व्यापक प्रगति होगी।
ये हैं सौगात-
1.रीवा – पुणे एक्सप्रेस: यह नई ट्रेन रीवा से जबलपुर होते हुए पुणे तक चलाई जाएगी। इससे विंध्य क्षेत्र से महाराष्ट्र की ओर लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को सीधा और सुविधाजनक विकल्प मिलेगा।
2. जबलपुर – रायपुर एक्सप्रेस: यह सेवा जबलपुर से नैनपुर और गोंदिया होते हुए रायपुर तक चलेगी, जिससे महाकौशल और छत्तीसगढ़ के बीच यात्री आवागमन में सुविधा और तीव्रता आएगी।
3.ग्वालियर – केएसआर बेंगलुरु सिटी एक्सप्रेस: यह ट्रेन ग्वालियर से गुना और भोपाल होते हुए बेंगलुरु तक संचालित की जाएगी, जिससे मध्यप्रदेश से दक्षिण भारत के बीच सीधी रेल सेवा उपलब्ध होगी।






