जबलपुर पुलिस ने चोर-लुटेरों से 1 करोड़ से अधिक के जेवरात, रुपये किए बरामद : 25 से अधिक आरोपियों को दबोचा

एसपी टीके विद्यार्थी ने कहा- किसी भी कीमत पर आरोपियों को बख्सा नहीं जाएगा, गैंग की खोली जा रहीं हिस्ट्री
जबलपुर, यशभारत। शहर में लूट, नकबजनी की वारदातों के बाद क्राइम का ग्राफ चिंताजनक स्थिति तक जा पहुंचा था। आम आदमी का घर छोड़कर जाना भी मुश्किल था। लेकिन नवागत एसपी टीके विद्यार्थी के आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाई। जिसके चलते करीब दो महिने में 1 करोड़ से अधिक का चोर, लुटेरों से जेवरात और रुपये आदि बरामदकिया गया है तो वहीं करीब 25 से अधिक आरोपियों को दबोचकर जेल भेजा गया है।

एसपी टीके विद्यार्थी ने बताया कि शहर में चोर, नकबजनी की घटनाओं को देखते हुए टीमें गठित कर लगाई गईं है। जो लगातार कार्य कर रहीं है। जिसके चलते पिछले दो महिने में शहर में चोरी और लूट का खुलासा करते हुए करीब एक करोड़ के जेवरात व अन्य सामान जब्त किया गया है। वहीं दो दर्जन से अधिक आरोपियों को दबोचकर जेल पहुंचाया गया है।
हिस्ट्री खंगाल रही पुलिस
एसपी श्री विद्यार्थी ने बताया कि 50 से अधिक चोरी और लूट की वारदातों का खुलासा किया जा चुका है। पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। इसके साथ ही सिहोरा, बरेला माढोताल सहित जबलपुर की कुख्यात गैंग की हिस्ट्री खोली गई है। जिसमें पुराने अपराधों के खुलासे कि ए गए है। पुलिस लागतार प्रयासरत है। आरोपियों को किसी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा।