JABALPUR NEWS- मेडिकल सुपर स्पेशिलटी में लापरवाही: मशीनों में लगने वाली दवाएं एक्सपायरी डेट की इस्तेमाल हो रही ….वीडियो देखें…
यशभारत का खुलासा, कर्मियों ने स्वीकार किया गड़बड़ी हो रही है

जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाष चंद्र बोस सुपर स्पेशलिटी में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। मशीनों में यूज होने वाली दवाईयां एक्सपायरी डेट की इस्तेमाल की जा रही है। यशभारत के इस खुलासे पर खुद वहां तैनात कमिज़्यों ने मुहर लगाई है। कमिज़्यों ने स्वीकार किया है कि लंबे समय से मशीनों में उपयोग होने वाली दवाईयां बैक डेट की इस्तेमाल की जा रही है। कमिज़्यों ने दावा किया है कि एक्सपायरी डेट की दवा इस्तेमाल वह अपनी स्वे’छा से नहीं करती है यह काम दबाव बनाकर कराया जाता है। इस खुलासे के बाद चिकित्सा क्षेत्र में किस तरह सरकार धन की बबादज़्ी और उसे हड़पा जा रहा है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है।
कमाई के चक्कर में हो रहा खेल
मेडिकल सुपर स्पेशिलटी में विभाग के कुछ जिम्मेदार डॉक्टर इस गोरखधंधे का अंजाम दे रहे हैं। जानकर हैरानी होगी इस कायज़् का विरोध करने वाले स्टाफ को बाहर का रास्ता दिखाने की धमकी दी जाती है। ऐसे कमज़्चारियों को टाचज़्र किया जा रहा है। इस पूरे खेल को कमाई के चक्कर में अंजाम दिया जा रहा है।
यशभारत के सबूत, ईटीओ मशीन कॉटिज गैस एक्सपायरी
मेडिकल सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में किस तरह से मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है इसके पयाज़्प्त सबूत यशभारत के पास मौजूद है। बॉयपास सजज़्री के दौरान ईटीओ मशीन में कॉटिज गैस उपयोग होता है वह एक साल पुराना या उससे भी अधिक पुराना यूज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सुपर स्पेशिलिटी के जिम्मेदार अधिकारियों के इशारों में कीटाणु मारने के लिए उपयोग किया जाना वाला केमीकल भी एक्सपायरी यूज किया जा रहा है।
दवाब बनाकर यूज कराई जा रही दवाएं
सुपर स्पेशलिटी नर्सिंग ऑफीसर दीपमाला मालवीयम ने बताया कि अधीक्षक जितेंद्र गुप्ता, डॉ मल्लिका और भावना सिंह के द्वारा ऑपरेशन में यूज होने वाली दवाओं का इस्तेमाल एक्सपायरी कराई जा रही है। बहुत सी ऐसी दवाएं है जो मरीज के लिए इस्तेमाल होती है इससे साइड इफेक्ट हो सकते हैं। परंतु अधिकारी कुछ सुनने को तैयार नहीं है, दबाव बनाया जाता है एक्सपायरी दवा इस्तेमाल करने के लिए।