जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
JABALPUR NEWS- खड़े डंपर से भिड़ गया छोटा हाथी, एक की मौत दूसरा घायल

जबलपुर, यशभारत। खजरी खिरिया बायपास समीप के एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जब दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की मौत के बाद घर में मातम छाया हुआ है, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार खिंद्रा जिला निवासी राहुल चढ़ार 23 साल और रज्जन बर्मन 22 साल छोटा हाथी से शहर की ओर आ रहे थे। शुक्रवार की रात करीब 9.30 बजे खजरी खिरिया बॉयपास के खड़े डंपर में छोटा हाथी जा घुसा जिसमें सवार राहुल चढ़ार की मौके पर मौत गई जबकि रज्जन बर्मन को गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक का परिजनों ने पीएम कराकर अंतिम संस्कार किया।
आगे डंपर खड़ा था दिखाई नहीं दिया
मृतक के परिजनों ने बताया कि राहुल और रज्जन छोटा हाथी से शहर तरफ आ रहे थे। सामने डंपर खड़ा था यह नजर नहीं आया और छोटा हाथी सीधे जाकर भिड़ गया। राहुल को हाथ-सीने और पैर में गंभीर चोट आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई।
राहुल… लौट आओ… सबका चहेता था
राहुल की मौत खबर जब परिजनों तक पहुंची सबका रो-रो कर बुरा हाल था। सिवनी खिंद्रा गांव जब राहुल का शव पहुंचा तो मां-पिता का कहना था कि राहुल सबका चहेता था और घर के सभी काम उसी के हाथों में थे।