Jabalpur News: 434 में से अब तक पक्के आवास पाने 103 हितग्राहियों ने कराई एक मुश्त राशि जमा शेष हितग्राहियों को आवास प्राप्त करने मात्र अब 6 दिन शेष
6 दिन के बाद प्रतीक्षा सूची में शामिल हितग्राहियों को दिया जायेगा मौका
जबलपुर। शहर के पात्र हितग्राहियों को पक्के आवास बनाकर देने की दिशा में नगर निगम जबलपुर अग्रसर है। प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना, एवं राजीव आवास योजना के अंतर्गत लगातार हितग्राहियों को लाभांवित करने का कार्य नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। आज कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी एवं निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने उपरोक्त सभी आवासीय परियोजनाओं के कार्यो की समीक्षा की और सभी को निर्देशित किया कि हितग्राहियों को लाभांश वितरण एवं आवास आवंटन के संबंध में तेज गति से कार्य करें और अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभांवित करें।
इस दौरान उन्होंने बताया कि लेमा गार्डन के 434 हितग्राहियों में से अब तक 103 हितग्राहियों ने एक मुश्त राशि 3 करोड़ 93 लाख 31 हजार 271 रूपये जमा कराई है। उन्होंने बताया कि शेष हितग्राहियों के लिए अब मात्र 6 दिन शेष बचे हैं, 6 दिन के बाद प्रतीक्षा सूची में शामिल हितग्राहियों को मौका दिया जायेगा। निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ ने बताया कि जिनके द्वारा भी आवास पाने के लिए एकमुश्त राशि जमा कराई जा रही है, उनमें से 58 को नगर निगम प्रशासन द्वारा पक्के आवासों का अधिपत्य भी प्रदान किया जा चुका है।
निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ ने अन्य हितग्राहियों से भी जल्द से जल्द एकमुश्त राशि जमा कर पक्के आवासों का लाभ लेने की अपील की है। सभी हितग्राहियों को आसानी से ऋण उपलब्ध हो इसके लिए निगम प्रशासन के द्वारा प्रधामंत्री आवास योजना कार्यालय में ही चार बैंकों के प्रतिनिधियों को बैठने की विशेष व्यवस्थाएं कराई गयी हैं।