JABALPUR NEWS- सीट में चिपटा मिला छोटा हाथी का चालक, मौत : अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, पौधा लोड कर जा रहा था रीवा
कटंगी के कुसली रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा, वाहन क्षतिग्रस्त, लाड़ले का शव देख चीख पड़े परिजन

जबलपुर, यशभारत। कटंगी के कुसली नाहन देवी मेन रोड पर छोटे हाथी को अज्ञात वाहन ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे में चालक सीट में चिपटा हुआ मिला। सूचना पर परिजनों और पुलिस ने बमुश्किल रेस्क्यू कर शव को वाहन ेसे निकाला। हादसे में वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। लाड़ले की मौत की खबर जैसे ही पुलिस को दी तो वही चीख पड़े। पुलिस ने मर्ग कायम कर, शव को पीएम के लिए भेजते हुए अज्ञात चालक के खिलाफ मामला कायम कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि गनपत पटैल 50 वर्ष निवासी ग्राम सरोंद थाना पाटन ने बताया कि उसका बेटा रूपेन्द्र ड्रायवरी करता है जो छोटा हाथी क्रमांक एमपी 20 एल बी 2396 से देर रात पनागर से पौधा लोड़कर रीवा जाने के लिये निकला था। उसे रात में सूचना मिली कि रूपेन्द्र का कुसली के पास एक्सीडेण्ट हो गया तो वह अपने रिश्तेदारों के साथ पहुंचा । जहां रूपेन्द नाहन देवी के पास मेन रोड पर किसी अज्ञात वाहन के चालक द्वारा छोटा हाथी में सामने से टक्कर मारने से रूपेन्द्र ड्रायवर सीट पर चिपट गया था। जिससे रूपेन्द्र पटैल 26 वर्ष की मृत्यु हो गयी है। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर, जांच में लिया गया।







