बहनों के साथ चलो बस में पांच किलो मीटर तक महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने किया सफर

IMG 20230830 185410

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आज रक्षा बंधन पर्व को प्यारी बहनों और मातृ शक्तियों के साथ उत्सव के रूप में मनाएं महापौर श्री अन्नू

 

*चलो बस में अपने बीच महापौर भईया और शहर के प्रथम सेवक को पाकर खुशी से झूम उठी बहनें*

 

*महापौर श्री अन्नू भी संस्कारधानी की बहनों के साथ राखी बंधवाकर हुए गदगद, खुशी का इजहार करते हुए दिए उपहार और मिठाइयां भी अपने हाथों से खिलाई*

 

*सफर के दौरान महापौर ने बहनों को कोई असुविधा न हो और क्या-क्या सुविधाएं बढ़ सकती हैं कि जानकारी भी ली*

 

जबलपुर। आज 30 अगस्त को रक्षा बंधन के पावन पर्व पर जबलपुर के प्रथम नागरिक और महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ सेवक, बेटे और भाई के रूप में शुभ के प्रतीक पीले परिधान में रक्षा बंधन मनाने बहनों के बीच पहुॅंचे और रेल्वे स्टेशन प्लेट फार्म नं. 6 से मदन महल स्थित अपने निज निवास तक लगभग 5 कि.मी. तक बहनों के साथ चलो बस में सफर किया और उनकी तकलीफों और सुविधाओं के संबंध में भी बहनों के साथ बैठकर चर्चा की। महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ संस्कारधानी की बहनों के साथ राखी बंधवाकर एवं उनके साथ चलो बस में सफर करके खुशी से फूले नहीं समा रहे थे।

IMG 20230830 WA0009

महापौर के रूप में अपने भाई को बस में पाकर बहनें भी खुशी का इजहार किया और भाई को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दिया। महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने रक्षा बंधन के इस पावन पर्व को बहनों के साथ उत्सव के रूप में मनाया और अपने हाथों से सभी प्यारी बहनों, मातृशक्तियों आदि को रक्षा बंधन का उपहार देकर मिठाईयॉं खिलाई।

इस अवसर पर महापौर ने प्रसन्नचित मुद्रा में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज का दिन भाई बहनों के बीच अटूट प्यार का बंधन का दिन है। इस स्नेह रूपी अटूट बंधन को पवित्रता के साथ पुनीत पर्व के रूप में हर वर्ष हम बनाएॅंगे। उन्होंने कहा कि बहनों के साथ चलों बस मे ंसफर करके, हम आज धन्य है बहुत अच्छा लगा, मुझे भी संस्कारधानी की बहनों एवं मातृशक्तियों ने ढेर सारा आशीर्वाद एवं प्यार दिया।

Rate this post