Jabalpur News शैलेन्द्र की हत्या करने वाला दोस्त दमोहनाका से गिरफ्तार : क्राइम ब्रांच की टीम, पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोचा

जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज थानांतर्गत आगा चौक में शुक्रवार को देर रात पुराने विवाद पर शैलेन्द्र रैकवार को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतारने वाले फरार आरोपी अमन उर्फ शिवी को पुलिस ने दरमियानी रात दमोहनाका बस स्टेंड से दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार आगा चौक बस्ती निवासी 28 वर्षीय शैलेन्द्र रैकवार साथियों के साथ लटकारी का पड़ाव रोड गढ़ाफ ाटक के पास खड़ा था। तभी – अमन उर्फ शिवी साहू 22 साल पिता राकेश साहू निवासी गढ़ा फाटक ने पुराने विवाद पर गाली-गलौज कर चाकू से शैलेन्द्र पर दनादन बार कर दिए। अत्यधिक मात्रा में रक्त बह जाने से उसकी मौत हो गयी। हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, आरोपी की सरगर्मी से तलाश में जुटी थी। तभी पुलिस को मुखबिरों ने सूचना दी कि आरोपी भागने की फिराक में है। जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम और थाना प्रभारी मुधर पटैरिया के नेतृत्व में रामपुर चौकी प्रभारी दिनेश गौतम और गठित टीम ने आरेापी को दबोच लिया। जिससे पूछताछ जारी है।