JABALPUR NEWS- शिवपुरी के युवक की जबलपुर में मौत : प्रेम प्रसंग में दे दी जान, कंपनी में था कार्यरत, महिनों से नहीं गया था घर
जबलपुर, यशभारत। कोतवाली की पंजाब बैंक कॉलोनी में शिवपुरी निवासी एक युवक ने किराए के कमरे में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। युवक यहीं रहकर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। जब किराएदार ने देखा कि युवक के कमरे का दरबाजा बंद है तो उसे शक हुआ। जाकर देखा तो युवक फंदे पर लटका हुआ था। जिसके बाद मौके पर तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर, युवक के परिजनों को मामले की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि युवक का प्रेम प्रसंग था, जिसके बाद ही उसने आत्महत्या कर ली। फिलहाल स्थिति स्पस्ट नहीं है। अब पुलिस जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नरेन्द्र धाकड़ 31 साल ग्राम लुहानी जिला शिवपुरी का निवासी था। जो वर्तमान में पंजाब बैंक कॉलोनी में रहकर किसी कंपनी में प्राइवेट जॉब करता था। युवक अकेला ही रहता था और परिजन शिवपुरी में है। जिनसे मिलने युवक कभी-कभार ही जा पाता था। लोगों ने खबर दी कि युवक ने फांसी लगा ली है। घटना स्थल जाकर देखा तो युवक फंदे पर लटका हुआ था। जिसे फंदे से उतारकर,मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया गया है। फिलहाल युवक के पास से किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल करने में जुटी है।