JABALPUR NEWS- मेडिकल सुपरस्पेशलिटी संचालक को कर्मचारियों की दो टूक, मांगे पूरी नहीं हुई तो आप जाने
जबलपुर, यशभारत। मेडिकल सुपरस्पेशलिटी संचालक को कर्मचारियों की दो टूक, मांगे पूरी नहीं हुई तो आप जाने
जबलपुर, यशभारत। म.प्र. तृतीय वर्गं शासकीय कर्मंचारी संघ मेडिकल सुपरस्पेशलिटी संचालक को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कर्मचारियों ने संचालक से दो टूक कहा कि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो धरना-प्रदर्शन के साथ आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी आपकी होगी।
कर्मचारी संघ के वीरेंद्र तिवारी ने बताया कि आकर्षित कराते हुए उनके शीघ्र संबंधित पैरामेडिकल स्टॉफ को भी चिकित्सकों की भाँति आयुष्मान योजना के मानदेय का भुगतान समान रूप से किया जाना है। अत: शासन के नियमानुसार सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल के कर्मचारियों को भी आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाये। डायलिसिस टेक्नीशियन, एनेस्थीसिया टेक्नीशियन एवं ओ.टी. टेक्नीशियन का ग्रेड पे 2400 के स्थान पर 2800 किया जावे। इसका अनुमोदन संचालनालय स्तर पर किया जा चुका है लेकिन उपरोक्त संवर्ग को चिकित्सा महाविद्यालय, जबलपुर द्वारा 2800 ग्रेड पे नहीं दिया जा रहा है। चिकित्सा महाविद्यालय एवं सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल के कमज़्चारियों के लियै वाहन पार्किंग हेतु पृथक से स्टाफ वाहन पार्किंग स्टेण्ड की व्यवस्था की जाये।म.प्र. तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ आपसे माँग करता है कि जल्द से जल्द करें नहीं कर्मचारी धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य रहेंगे। इस मौके पर राकेश कुमार तिवारी,पुनीत, वर्षा, मधु, ममता, सुनील,कन्हैया, जितेंद्र पांडे, कुतिमा, अजीत तिवारी आदि मौजूद थे।