JABALPUR NEWS- मदनमहल कालीमठ में वृद्धा की हत्या करने वाले दो गिरफ्तार: किरायेदार बनकर कुछ माह वृद्धा के यहां रहे फिर बनाया लूट-मर्डर का प्लान

जबलपुर, यशभारत। कालीमठ रोड राममंदिर के समीप घर में अकेली रहने वाली 66 वर्षीय महिला केशर बाई चौकसे की हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घर में लूट करने के इरादे से घुसे आरोपियों ने महिला के हाथ-पैर बांधने के बाद उसकी हत्या कर दी थी। अंधे हत्याकांड की पड़ताल में जुटी मदन महल पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ करते हुए पुराने किराएदारों की पड़ताल शुरू की,जिसके बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। मदन मदल पुलिस ने बताया कि घर में लूट करने के इरादे से घुसे आरोपियों ने बुजुर्ग महिला केशर बाई की हत्या की थी। हत्या करने वाले दोनों आरोपी आकाश पटेल और दीपक पटेल पूर्व में महिला के मकान में किराए से रहते थे। कुछ माह पहले ही आरोपी घर खाली कर चले गए थे। घर में महिला का अकेला रहना सहित अन्य जानकारी आरोपियों को पहले से थी। योजना के तहत दीपक और आकाश ने महिला के घर सेनगदी और जेवर लूटने का प्लान बनाया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 लाख 30 हजार नकद, साढ़े 5 तोला सोने की चेन व चूड़ी बरामद की गई। अंधे कत्ल का खुलासा करने वाली टीम को एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने पुरस्कृत करने की बात कही है।
यह था पूरा मामला
मदनमहल थाना क्षेत्र में 8 अगस्त सोमवार की दोपहर कालीमठ रोड राम मंदिर के सामने रहने वाली 66 वर्षीय केशर बाई चौकसे की लाश घर में मिली थी। लूटपाट करने के इरादे से अज्ञात आरोपियों ने महिला की हत्या की थी। अंधे कत्ल एवं मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिद्धाथज़् बहुगुणा मौके पर पहुंचे थे। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को प्राथमिक पूछताछ के दौरान किराएदार अनिल कुमार अविद्रा ने बताया था कि वहकरीब 6 माह से यहां रह रहा है। घर में पानी नही था मोटर की बटन मकानमालिक के यहां लगी थी उसने दरवाजा खटखटाया कोई आवाज नहीं हुई तो आसपास के लोगों को बताया। दरवाजे को खोलकर देखा टीव्ही चालू थी अंदर जाकर देखा आलमारी खुली थी एंव कपडेÞ पलंग पर बिखरे हुए थे। बगल वाले कमरे में केशर बाई मृत अवस्था में खून से लथपथ पड़ीथीं। केशर बाई के दोनों पैर बिजली के तार से तथा दोनों हाथ रस्सी सेबंधे थे। मृतिका के सिर पर दाहिनी आंख के ऊपर नाक के पास एवं ललाट पर चोट आने से घटनास्थल पर काफी खून निकला हुआ था शव खून से लथपथ पाया गया था।







