JABALPUR NEWS-भेड़ाघाट-सिहोरा- पाटन में एक बच्ची समेत 5 की मौत : दर्दनाक सड़क हादसों ने भरपूरे परिवारों को किया तबाह …देखे… वीडियो

जबलपुर, यशभारत। शहर के भेड़ाघाट में जहां एक माजदा चालक को लोडिड वाहन ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया तो वहीं पाटन में खाली डंपर ने टक्कर मारकर बाइक सवार दंपत्ति की हंसती खेलती दुनिया ही उजड़ा दी। जिसमें पत्नी और एक मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गयी। तो वहीं, एन एच 30 नेशनल हाईवे पर बाइक सवार दो मजदूर युवकों को बेकाबू आल्ट्रो कार ने सीधी टक्कर मार दी। जिसमें दोनों की ही मौत हो गयी। पुलिस ने मामलों में मर्ग कायम कर, आरोपी वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार सिहोरा के धनगवा मोड कृष्णा ढाबा में मझगवां निवासी मजबूर सिहोरा अपने गांव से निकले और जैसे ही वे एन एच 30 पर पहुंचे तभी, धनगवा के पास जबलपुर से कटनी की ओर जा रही आल्ट्रो गाड़ी वाहन ने अचानक से निकलकर सामने से आ रही मोटरसाइकिल सवार सूरज यादव पिता स्व. हुकुम सिंह यादव 32 वर्ष निवासी महगवां और मोनू कोल 32
वर्ष निवासी महगवां को अपनी चपेट में ले लिया। जिनको गम्भीर चोटें आने से तत्काल स्थानीय लोगों ने शासकीय सिविल अस्पताल सिहोरा में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद सिहोरा पुलिस ने मृतकों को पंचनामा भरकर घटित हुई घटना को जाँच पड़ताल में लिया हैं । वहीं आल्ट्रो सवार लोगों में तीन को मामूली चोटें आईं हैं। और दो अन्य को गम्भीर चोटे आने पर जबलपुर रेफर कर दिया गया है।
पाटन में पत्नी और मासूम की मौत
वहीं थाना पाटन में बाइक सवार दंपत्ति को उनकी बच्ची को खाली डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी और मासूम की मौत हो गयी। जानकारी अनुसार दुर्गेश चौधरी 25 वर्ष निवासी करिया लोहारी ने सूचना दी कि राधा कृष्ण मंदिर के पास ग्राम खैरवारी के पास सड़क दुर्घटना में घायल होने से पत्नि श्रीमति शिखा चौधरी 24 वर्ष एवं पुत्री कु. सावित्री 3 वर्ष की मृत्यु हो गयी है।
भेड़ाघाट में माजदा चालक की दर्दनाक मौत
भेड़ाघाट के तेवर में देर रात एक माजदा चालक को अज्ञात लोडिड वाहन ने सीधी टक्क र मार दी। जिसमें चालक ने घटना स्थल में ही दम तोड़ दिया। वहीं, मृतक के दो मासूम बच्चे अब इस दर्दनाक हादसे के बाद अनाथ हो गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चालक मोहन मेहरा उम्र 38 वर्ष जालौन थाना बेलखड़ा का निवासी है। जो देर रात करीब तीन बजे खाली माजदा लेकर जालौन लौट रहा था। तभी तेवर के पास किसी अज्ञात वाहने ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे में चालक की मौत हो गयी। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला कायम कर, जांच में लिया है।