जबलपुर मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी: बीमार कुलपति विद्या परिषद की बैठक में शामिल हो गए, डी श्रेणी कॉलेज को संबंद्धता देने पूरी तैयारी
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी का अधिकारियों का एक ओर कारनामा सामने आया है। इस बार विवि सहित मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ अधिकारियों ने गुपचुप तरीके से विद्या परिषद की बैठक आयोजित कर ली, इसमें सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि हार्ट अटैक आने से अस्पताल में बीमार हुए कुलपति भी वर्चुअल इस बैठक में शामिल हो गए। बताया जा रहा है कि जिन नर्सिंग कॉलेजों ने चिकित्सा शिक्षा के मापदंड पूरे नहीं किए है उनको आज मंगलवार को आयोजित होने वाली कार्यपरिषद की बैठक में संबंद्धता दे दी जाएगी। बैठक में इस मुद्दे को लेकर केवल औपचारिकता होना शेष है।
दुर्र्भाग्य कहेंगे इसे, ऐसे कॉलेजों से कैसे डॉक्टर बनेंगे
जिन कॉलेजों के पास भवन नहीं, फै कल्टी नहीं है फिर भी विवि संबंद्धता देकर इन कॉलेजों में डॉक्टर तैयार करना चाहता है। कुछ पैसों के लालच में आकर विवि के अधिकारी लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इन कॉलेजों से निकलने वाले डॉक्टर किस तरह का इलाज लोगों का करेेंगे यह किसी से छिपा नहीं है।
डी कॉलेजों को संबंद्धता देने पर विरोध कर चुकें ईसी मेम्बर
मालूम हो कि विवि अधिकारियों ने कुछ छात्रों के विरोध प्रदर्शन को देखकर ऐसे कॉलेजों को भी संबंद्धता देने का निर्णय लिया था जिनके पास खुद का भवन नहीं है और न ही फे केल्टी थी। ऐसे कॉलेजों को डी श्रेणी में रखा गया था, विवि के संबंद्धता देने वाले निर्णय को लेकर ईसी मेम्बरों ने विरोध किया था। इसको लेकर काफी हंगामा भी हुआ था लेकिन विवि अधिकारियों ने सारे विरोध को दरकिनार कर अपनी मनमानी की। विवि अधिकारियों ने भ्रष्टाचार करने का एक आसान तरीका अपनाया। डी कॉलेजों का निरीक्षण करने ढोंग रचा गया ऐसे कॉलेजों का निरीक्षण तो कराया गया लेकिन उसमें लापरवाही की गई। कागजों में निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की गई।