जबलपुर

Jabalpur Congress demonstration. बहेाराबाग, चांदनी चौक, चार खंभा इलाके में दो-दो दिन तक रहती है बिजली गुल

 

 

कांग्रेसियों ने किया मिशन कंपाउंड बिजली कार्यालय का घेराव

पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया सहित कांग्रेसियों ने एसई को दिया एक माह का समय

स्मार्ट मीटर का भी किया विरोध

 

जबलपुर,यशभारत। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर पूर्व मंत्री, लखन घनघोरिया के नेतृत्व में जबलपुर के तमाम बिजली उपभोक्ताओं के साथ शहर में लगे पुराने ट्रांसफार्मर,पुराने तारों को बदलने एवं स्मार्ट मीटर से आ रहे बढ़े बिलों को कम करने को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा  मिशन कंपाउंड बिजली कार्यालय का घेराव किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेसियों के साथ स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही। इस दौरान पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने यशभारत को बताया कि बहोराबाग, चांदनी चौक, चार खंभा सहित आसपास के इलाकों में दो दो दिन तक बिजली बंद रह ही है कहीं ट्रांसफॉर्मर जल रहे हैं तो कहीं विद्युत केबल जल रहे हैं। लोगों को बिजली के साथ पीने के पानी की भी दोहरी मार झेलनी पड़ रही है और साथ ही स्मार्ट मीटर के नाम पर अघोषित लूट की जा रही है। लखन घनघोरिया, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने एसई को चेतावनी देकर एक महीने का समय दिया है और कहा है कि 1 माह के अंदर बिजली की ये समस्या का निराकरण वे कर दें, जहं केबल बदलनी है जहां ट्रांसफॉर्मर बदलना है वो सब बदलें और लोगों को राहत दें। नहीं तो आने वाले दिनों में कांग्रेस द्वारा बड़ा जनआंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेसियों के साथ क्षेत्रीय लोगों की उपस्थिति रही।

०००००००००००००

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button