
जबलपुर, यशभारत। शहपुरा से दुष्कर्म कर फरार हुए आरोपी को माढ़ोताल पुलिस ने आज मंगलवार को दीनदयाल अंतरराज्यीय बस स्टेंड में दबोच लिया है। जिसे बाद में शहपुरा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
जानकारी अनुसार ब्रजेश भारती उम्र करीब 30 साल शाहपुरा में दुष्कर्मी जैसे संगीन वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो चुका था। शहपुरा पुलिस ने तत्काल जबलपुर पुलिस से संपर्क किया और आरोपी की तस्वीर देकर पड़ताल में मदद मांगी। जिसके बाद दीनदयाल बस स्टैंड से थाना शहपुरा जिला डिंडोरी के आरोपी को एएसआई मुरारी दुबे प्रधान आरक्षक महेश और स्टाफ ने दीनदयाल बस स्टेंड के सुरक्षा कर्मचारी एवं बस के बुकिंग एजेंटों की सूझबूझ से कार्यवाही कर पकड़ा एवं उन्नाव थाना कुंडम पुलिस के हवाले किया।