जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
ये गजब हो गया एक ही नाम के प्रत्याशी आमने सामने


जुन्नार देव से 4 सुनील उइके और परसिया से 2 ज्योति उइके
जबलपुर। चुनाव में अजब गजब तो होता ही रहता है। छिंदवाड़ा विधानसभा वैसे भी चर्चा में रहती है। यहां के जुन्नारदेव विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस और परासिया विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी के विरुद्ध एक ही नाम के अन्य निर्दलीय प्रत्याशी खड़े कर दिए गए हैं। लोगों का कहना है कि इससे मतदाताओं में भ्रम की स्थिति बन सकती है।
जुन्नारदेव से 4 सुनील उइके,,,
जुन्नारदेव से कांग्रेस प्रत्याशी सुनील उइके चुनाव लड़ रहे हैं।इनके विरुद्ध सुनील उईके नाम से ही तीन अन्य निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इस तरह से जुन्नार देव से चार सुनील उइके चुनाव लड़ रहे हैं।
परासिया से दो ज्योति आमने सामने,,,
परसिया विधान सभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी ज्योति डेहारिया के विरुद्ध आरपीआई से एक अन्य ज्योति डेहरिया चुनाव लड़ रही हैं।