जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

रिश्ते में कॉम्प्रोमाइज करना जरूरी होता है? क्या है रियल रोमांस? बुजुर्ग कपल का मैसेज हर किसी का दिल जीत रहा है

रिश्ते में कॉम्प्रोमाइज करना जरूरी होता है? क्या है रियल रोमांस? बुजुर्ग कपल का मैसेज हर किसी का दिल जीत रहा है

 

 

1747457742 Untitled 1 copy

आज की ज्यादातर जनरेशन रिश्ते को कम अहमियत दे रही है, जिस कारण रिश्ते जल्दी टूट जाते हैं. ऐसे में एक बुजुर्ग कपल ने बताया कि किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए Compromise कितना जरूरी है.

एक हेल्दी रिलेशन की ये पहचान नहीं है कि आप और आपका साथी हर बात पर सहमत हैं या नहीं, बल्कि यह है कि आप समझौता (Compromise) करने में कितने सक्षम हैं और एक दूसरे का सम्मान करने के साथ अपने मतभेदों को कैसे सुलझा सकते हैं. आज हम इसी बारे में जानेंगे.
. बुजुर्ग कपल ने बताया कि जब शादियों छोटी- छोटी बात पर टूट जाती है, तो बड़ा दुख होता है. साथ नए शादीशुदा लोगों के पास कोई सेक्रिफाइज नहीं है और न ही कॉम्प्रोमाइज. बस उनके रिश्ते में घमंड (EGO) होता है.

बुजुर्ग कपल ने आगे बताया, हमारी शादी को काफी लंबा समय हो गया है और हम दोनों ने हर मामले में कॉम्प्रोमाइज किया है.  शुरुआत से ही एक दूसरे की बात सुनी है और सहमति जताई है. इसी के साथ हमने अपने रिश्ते में ज्यादा स्ट्रेस लिया नहीं है.

उन्होंने बताया, आज के समय में शादीशुदा लोग कॉम्प्रोमाइज नहीं करते हैं और अपने घमंड को सबसे ऊपर रखते हैं, लेकिन अगर आप रिश्ते को लंबा लेकर जाना चाहते हैं, तो आपको कॉम्प्रोमाइज करना होगा. ये बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा जिन रिश्तों में कॉम्प्रोमाइज होते हैं, वह काफी अच्छे जाते हैं और टिके रहते हैं.

बुजुर्ग कपल ने बताया, कि कोई भी इस दुनिया में आपके जैसा नहीं बना है, सबकी सोच- विचारधारा अलग- अलग होती है, लेकिन जब हम किसी से शादी करते हैं तो उस व्यक्ति के व्यक्तित्व को अपना लेना चाहिए. उन्हें अपने जैसा बनाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, बल्कि एक-दूसरे को समझना चाहिए.

बुजुर्ग कपल ने नई जनरेशन को दिया मैसेज

आज के समय में रिश्ते जल्दी टूट जाते हैं, ऐसे में बुजुर्ग कपल ने नई जनरेशन को मैसेज देते हुए कहा कि, ‘अपने रिश्ते में ईमानदारी रखो और एक -दूसरे को प्यार दो’. उन्होंने ये भी कहा कि अक्सर हम लोग ऐसा भी सोचते हैं कि पार्टनर को सारी चीजें क्यों बतानी है, लेकिन अगर आप एक अच्छा रिश्ता चाहते हैं, तो अपने पार्टनर से कुछ भी न छुपाएं. हमारी शादी को इतना लंबा समय हो गया है, लेकिन हमने आज तक एक दूसरे से हर एक बात शेयर की है, चाहे वह सही हो या गलत. ऐसे में आज भी हमारा रिश्ता मजबूत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App