जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

IPS हर्षवर्धन? जिनकी पहली पोस्टिंग बनी आखिरी, जॉइनिंग के लिए जाते समय मौत

कर्नाटक के हासन जिले में हुए कार हादसे में IPS अफसर की मौत हो गई है। मृतक की पहचान प्रोबेशनरी अफसर हर्षवर्धन के रूप में हुई है, जो ट्रेनिंग पूरी करने के बाद अपनी पहली पोस्टिंग जॉइन करने जा रहे थे, लेकिन हसन तालुक के किट्टाने के पास उनकी गाड़ी का टायर फट गया।

बैलेंस बिगड़ने से कार सड़क किनारे खड़े पेड़ और मकान से टकरा गई। हादसे में घायल हर्षवर्धन को फर्स्ट एड देकर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन सिर में चोट लगने से ज्यादा खून बहने पर अस्पताल में उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। हादसे में उनके ड्राइवर मंजेगौड़ा को मामूली चोटें लगीं। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

 

2023 बैच के अधिकारी थे हर्षवर्धन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हर्षवर्धन कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के IPS अधिकारी थे। वे मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे, लेकिन उनका परिवार मध्य प्रदेश में बसा था। वे सहायक पुलिस अधीक्षक की पोस्ट जॉइन करने के लिए हासन जा रहे थे। ट्रेनिंग के बाद यह उनकी पहली पोस्टिंग थी, लेकिन नई शुरुआत की खुशियां टारगेट तक पहुंचने से पहले मातम में बदल गईं। उन्होंने मैसूर स्थित पुलिस एकेडमी में 4 हफ्ते की ट्रेनिंग पूरी की थी। पुलिस जांच में पता चला है कि हादसा टायर फटने के कारण ही हुआ।

 

पहले अटेम्प्ट में क्रैक किया था UPSC

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हर्षवर्धन का परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है, लेकिन आजकल उनका परिवार मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में रहता है। उनके पिता सिंगरौली के SDM हैं और उनका नाम अभिषेक सिंह है। हर्षवर्धन ने इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी। इंजीनियरिंग करने के बाद 2022-23 में उन्होंने UPSC क्रैक किया और IPS बनने का फैसला लिया। उन्हें 153वीं रैंक मिली थी। पहले अटेम्प्ट में ही उन्होंने UPSC क्लीयर किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button