जबलपुर से लापता मासूम इंदौर में मिला : मां की डांट के बाद पापा के पास पहुंचा

जबलपुर, यशभारत। मेरी मम्मी मुझे डांटती है….यह मुझे पसंद नहीं है, अब मुझे घर में नहीं रहना है। रोज रोज की डांट से मैं तंग आ चुका हूं। यह शिकायत 13 साल के किशोर ने पुलिस से की। पूरा मामला लार्डगंज थाने का है। जहां से विगत दिनों घर से अचानक किशोर गायब हो गया था, मां ने अपने बच्चे को यहां वहां बहुत खोजा, लेकिन जब कहीं पता नहीं चल सका तो थकहार कर थाने में रिपोर्ट की। जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को इंदौर में उसके पापा के पास से दस्तयाब कर मामले की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी पीडि़ता मां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह पेशे से बुटीक संचालिका है। उसके बच्चे के हाथों से चाय गिर गयी थी, जिसके कपड़े खराब हो गए। इस बात को लेकर उसने अपने बच्चे को डांट दिया था और घर छोड़कर भाग जाने के लिए गुस्से में कह दिया था।
नहीं रहना घर में
मां की बात को दिल से लगाकर किशोर सीधे ट्रेन में बैठकर इंदौर चला गया और यहां मां बेसुध हो, उसे यहां वहां खोजती रही। जिसके बाद पुलिस को पता चला कि बच्चा इंदौर में अपने पिता के पास है।
पति-पत्नी में रहती है अनबन
पुलिस ने बताया कि बेटा पैदा होने के बाद से ही पति और पत्नी में किसी बात को लेकर अनबन रहती है। जिसके बाद बच्चे का पिता इंदौर में रहता है और मां यहां जबलपुर में है। अब पुलिस की टीम इंदौर पहुंची है, जहां से बच्चे को जबलपुर लाया जा रहा है।