जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

सतना रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने पकड़े 60 लाख नकद इनकम टैक्स को दी गई सूचना .पड़ताल जारी

सुविधा एक्सप्रेस से मुंबई जाने की तैयारी में थे दो लोग

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर यशभारत। पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत बीती रात सतना रेलवे स्टेशन में उस समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब आरपीएफ ने चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों से ६० लाख रुपए जप्त किये । आरपीएफ ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए उक्त मामले की सूचना इनकम टैक्स विभाग को दी गई इसके बाद पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आचार संहिता के मद्देनजर सतना आरपीएफ निरीक्षक बब्बन लाल की टीम द्वारा गाड़ी सं. ८२३५५ सुविधा एक्सप्रेस आने वाली थी बीती रात को चैकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर १ के पास नया गेट नंबर २ के पास दो व्यक्तियों को शक के आधार पर पि_ू बैग के साथ रोककर उसके पास के बैग को चैक करने हेतु कहे जाने पर उसने बैग चैक कराने से मना किया और न्यूसेंस करने लगे।
मामला बिगड़ता देख आरपीएफ स्टाफ ने उन व्यक्तियो को बैग के साथ आरपीएफ थाना सतना लेकर आए पूछताछ करने पर उन्होंने बताया की बैग में कैश रुपया है। उसके बाद बैग खुलवाकर देखने पर उसमे ६ प्लास्टिक ऊपर से टैप लगा हुआ पैक था जिसे खुलवाकर मशीन से गिनती करने पर उसमे ६० लाख रुपए नगद मिले। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम दीपक भील पिता प्रेम नारायण उम्र २५ वर्ष पता भीलपुरा आगर मालवा थाना आगर जिला आगर म.प्र. एवं सतीष पुरी गोस्वामी पिता देवपुरी गोस्वामी उम्र ५२ वर्ष पता ब्यावर अजमेर राजस्थान बताया। आरपीएफ द्वारा पूछताछ करने पर बताए की ट्रेन से सतना से मुंबई जाने वाले थे उनका सुविधा एक्स में एसी ३ में रिजर्वेशन था। दोनों व्यक्तियों में से एक व्यक्ति स्कूटी से छोडऩे के लिए आया था। जिसकी स्कूटी भी जप्त की गई। कैश के संबंध में उक्त व्यक्तियों द्वारा कोई कागजात पेश नहीं किया गया जिससे यह हवाला का पैसा होने की संभावना है। आरपीएफ द्वारा जप्त किया गया तथा इसकी सूचना इनकम टैक्स विभाग सतना को दी गई जो अपनी आगे की जांच कर रहे हैं। दोनो के विरूद्ध रेल अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
इनकी रही अहम् भूमिका
में आरपीएफ स्टाफ सउनि एमपी मिश्रा, आरक्षक केशबली , आरक्षक चेतराम प्रजापति व आरक्षक गोविंद नारायण सिंह की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button