SPMCHP231-2 Image
जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

21 फरवरी को इन क्षेत्र में सांयकालीन जलापूर्ति प्रभावित रहेगी*

*सांयकालीन जलापूर्ति प्रभावित रहेगी*

 

जबलपुर। नगर निगम जल विभाग के प्रमुख एवं कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि नर्मदा जल प्रदाय योजनांतर्गत 120 एम.एल.डी. रमनगरा जलशोधन संयंत्र में क्लेरीफायर डिस्ट्रीब्यूशन चेम्बर में गेट 800X800 एम.एम. का सुधार कार्य क्लोरीन रिजरवायर में सुधार कार्य, इंटेकवेल में 33 केव्ही सब-स्टेशन एवं लुब्रीकेशन पंप में सुधार कार्य किया जाना है। जिसके चलते दिनांक 21 फरवरी 2024 को सायंकालीन जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। उन्होंने बताया कि संयंत्र से भरी जाने वाली टंकियॉं क्रमशः बिड़ला धर्मशाला, मेडिकल, त्रिपुरी, गुलौआ, राईट टाउन, रामेश्वरम, मनमोहन नगर, लक्ष्मीपुर, कोतवाली, मोतीनाला, आनंद नगर, लेमा गार्डन, सर्वोदय नगर, मदर टैरेसा, बेदी नगर, मिल्क स्कीम, किलकारी गार्डन तथा अमृत योजना की क्रमशः कोंगवा, करमेता, शिवनगर, अमखेरा, रविन्द्र नगर, सुहागी, खैरी व देवताल उच्चस्तरीय टंकियों से जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। जिन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति नहीं होगी उन क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से नागरिकों को जलापूर्ति कराई जाएगी। उक्त अतिमहत्वपूर्ण कार्य के संपादन के चलते क्षेत्रीय लोगों को होने वाली असुविधा के लिए महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ एवं निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने खेद व्यक्त किया है।

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
SPMCHP231-2 Image