मप्र में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और गंधवानी विधायक उमंग सिंघार को इंदौर हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर चार हफ्ते में जवाब मांगा है। बीजेपी प्रत्याशी सरदार सिंह मेढ़ा ने सिंघार के निर्वाचन को चुनौती दी थी। उन्होंने याचिका में सिंघार पर जानकारी छिपाने और चुनाव जीतने के लिए करप्ट प्रैक्टिस करने का आरोप लगाया था।
चुनाव प्रचार के दौरान उनके वाहन से शराब जब्त हुई थी। कोर्ट ने इस पर सुनवाई करते हुए उमंग सिंघार से 4 हफ्ते में जवाब मांगा है। सिंघार ने मेढ़ा को 22 हजार 119 वोट से चुनाव हराया था। इधर, प्रदेश में सबसे कम अंतर से जीतने वाले शाजापुर के भाजपा विधायक अरुण भीमावत के केस में भी हाई कोर्ट ने भीमावत से चार सप्ताह में जवाब मांगा है।