इंडिगो की जयपुर-चंडीगढ़ फ्लाइट में शनिवार को AC बंद हो गया। पूरे सफर के दौरान AC नहीं चला और पैसेंजर्स को परेशानी झेलनी पड़ी। लोग हाथ से हवा करते हुए दिखाई दिए। एयर होस्टेज ने पैसेंजर्स को पसीना पोंछने के लिए टिश्यू पेपर बांटे।
यह फ्लाइट सुबह 10:17 बजे चंडीगढ़ से उड़ान भरी और एक घंटे 22 मिनट का सफर पूरा कर करीब 11:39 बजे जयपुर पहुंची। पूरे सफर के दौरान AC बंद रहा।