सोम ग्रुप पर इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई: 50 ठिकानों पर छापेमारी जारी

यश भारत,भोपाल। राजधानी में शराब और एल्को-बेवरेज इंडस्ट्री के प्रमुख सोम ग्रुप पर आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। आयकर विभाग की टीम ने आज सुबह करीब 6 बजे सोम ग्रुप से जुड़े लगभग 50 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा।
छापेमारी मुख्य रूप से भोपाल, इंदौर और जबलपुर सहित कई शहरों में की जा रही है। भोपाल में सोम ग्रुप के मालिक जगदीश अरोड़ा के आवास और उनके एमपी नगर जोन-2 और त्रिलंगा स्थित कार्यालयों पर भी टीमों ने दबिश दी है। सुबह-सुबह गाड़ियों में भरकर आयकर विभाग के अधिकारी इन ठिकानों पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जो अभी भी जारी है।
सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई लंबे समय से वित्तीय गड़बड़ियों को लेकर जांच एजेंसियों के रडार पर रहे सोम ग्रुप के खिलाफ की गई है। माना जा रहा है कि यह छापेमारी बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी और अन्य वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी हो सकती है।
सोम ग्रुप सेंट्रल इंडिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है और इसके उत्पाद अमेरिका, न्यूजीलैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया सहित करीब 28 देशों में निर्यात किए जाते हैं।
फिलहाल, इस छापेमारी को लेकर आयकर विभाग या कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।






