SPMCHP231-2 Image
ग्वालियरजबलपुरदेशबिज़नेसभोपालमध्य प्रदेशराज्य

केजरीवाल का फिर पेशी से इनकार, क्या ED करेगी गिरफ्तार; BJP बोली- चोर की मूंछ में तिनका

कथित शराब घोटाले में तलब किए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होने से इनकार कर दिया है। अरविंद केजरीवाल ने ईडी को जवाब भेजकर समन को अवैध करार दिया। उन्होंने कहा है कि चुनावी प्रक्रिया में भाग ने से रोकने के लिए उन्हें गिरफ्तार करने की साजिश की जा रही है। इस बीच केजरीवाल के सरकारी आवास के बाहर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। आम आदमी पार्टी ने आशंका जाहिर की है कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है। वहीं, भाजपा आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर हमलवार है।

शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में अरविंद केजरीवाल से पहले ईडी उनके दाएं हाथ कहे जाने वाले दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर चुकी है। इसी केस में पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी जेल में बंद हैं। पार्टी के एक अन्य नेता विजय नायर को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। आम आदमी पार्टी बार-बार आशंका जाहिर करती रही है कि अरविंद केजरीवाल को भी गिरफ्तार किया जा सकता है। आम आदमी पार्टी शराब घोटाले को फर्जी करार देती रही है।

 

मुझे चुनाव प्रचार से रोकना चाहते हैं: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी को भेजे जवाब में कहा- जांच में सहयोग करने को तैयार हूं लेकिन एजेंसी का नोटिस अवैध है। उनका इरादा अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना है। वे उन्हें चुनाव प्रचार से रोकना चाहते हैं।

 

मूंछ में तिनका, अपराधी जैसा व्यवहार: बीजेपी

भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा- केजरीवाल तीसरी बार भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए, यह दिखाता है कि चोर की मूंछ में तिनका जरूर है। कुछ है छिपाने के लिए इसलिए वह भगौड़े और अपराधी की तरह व्यवहार कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट तक ने मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को हाई कोर्ट ने राहत नहीं दी। विजय नायर एक साल से जेल में हैं। अब विक्टिम कार्ड खेलने से कुछ नहीं होगा। कोर्ट ने मनीष सिसोदिया आपकी चहीती कांग्रेस ने खुद कहा है कि शराब घोटाला हुआ है और हमने शिकायत दर्ज़ करवाई है। ये वो ही अरविंद केजरीवाल हैं जो अन्ना हजारे की उंगली पकड़कर कहते थे पहले इस्तीफा फिर जांच।

 

केजरीवाल ने तीसरी बार भी किया इनकार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज (3 जनवरी) को ईडी के सामने पेश होना था। लेकिन उन्होंने जाने से इनकार कर दिया है। केजरीवाल को ईडी को लिखित जवाब भेजकर समन को अवैध करार दिया है। इससे पहले भी केजरीवाल दो नोटिस को दरकिनार कर चुके हैं। पहले भी उन्होंने ऐसे ही कारण गिनाए थे।

 

केजरीवाल के घर के बाहर बढ़ी सुरक्षा

सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गेट के बाहर मीडिया का भी जमावड़ा लगा हुआ है।

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
SPMCHP231-2 Image