बेलखाडू के करारी ग्राम में घटना: चंडी मेला में चले चाकू. पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद

जबलपुर यशभारत।
बीती रात बेलखाडू पुलिस चौकी के अंतर्गत करारी ग्राम में चंडी मेला में एक नाबालिग ने मेले में दुकान लगाने वाले युवक को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उक्त घटना की जानकारी जैसे ही चंडी मेले में लोगों को लगी तो अफरातफरी माहौल निर्मित हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद नाबालिग मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल रवाना किया गया।
इस घटना के संबंध में बेलखाडू चौकी प्रभारी राजेश धुर्वे ने जानकारी देते हुए बताया कि बेलखाडू निवासी 22 वर्षीय राज पटवा पिता सुंदरलाल पटवा करारी ग्राम में आयोजित चंडी मेला में खिलौने आदि की दुकान लगाए हुए था इसी दौरान सिमरा ग्राम का रहने वाला 16 वर्षीय नाबालिग राजा पटवा की दुकान पर पहुंचा जहां पर खिलौने एवं पैसों के लेनदेन को लेकर दोनों में विवाद की स्थिति निर्मित हो गई विवाद इतना बड़ा की नाबालिग ने अपने पास रखा चाकू निकाला और राज पटवा की कमर के पास हमला कर दिया। घटना के बाद घायल को उपचार के लिए पहले स्थानीय अस्पताल लाया गया जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए पुलिस ने मेडिकल अस्पताल रवाना किया गया। पुलिस द्वारा इस पूरे घटनाक्रम की पड़ताल की जा रही है।