जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
मामला दर्ज करने में करी हीला हवाली तो टी आई को किया लाइन अटैच, भेड़ाघाट और माढ़ोताल थानों की भी होगी जांच

जबलपुर, यशभारत। पिछले दिनों अंधमूक बाईपास पर युवक के साथ हुई लूट और मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई करने और मामला दर्ज करने में की गई लेट लतीफी को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए संजीवनी नगर टी आई को लाइन अटैच कर दिया है वही भेड़ाघाट टी की भूमिका की जांच की जा रही है पिछले दिनों बरगी की ओर से जा रहे युवक को चार लोगों ने अंधमूक बाईपास के पास रोककर मारपीट की थी और लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसके बाद युवक मामला दर्ज कराने भेड़ाघाट और संजीवनी नगर थाने में भटकता रहा और घटना के 20 घंटे बाद मामला दर्ज हो सका जिसे पुलिस के बड़े अधिकारियों द्वारा गंभीरता से लेते हुए यह कार्रवाई की है साथ ही साथ एक अन्य मामले में माढ़ोताल थाने की भी जांच की जा रही है जहां इसी तरह का मामला सामने आया था।