जबलपुर में नकली पुलिस ने असली सोना ठगा, महिला से लाखों की ठगी
सीसीटीवी फुटेज में दिखे आरोपी

जबलपुर में नकली पुलिस ने असली सोना ठगा, महिला से लाखों की ठगी
सीसीटीवी फुटेज में दिखे आरोपी
जबलपुर, यश भारत। कटंगा कॉलोनी में तीन नकाबपोश ठगों ने नकली पुलिस बनकर एक महिला को लाखों रुपए का चूना लगा दिया। ठगों ने सुरक्षा के नाम पर महिला को सोने के जेवर उतारने के लिए कहा और चालाकी से असली जेवर लेकर नकली सामान थमा दिया।
घटना शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे की है, जब कटंगा कॉलोनी निवासी श्रीमती विनय देवी, जो रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं, लिटिल वर्ल्ड स्कूल के पास गुप्ता अटैचमेंट के सामने पहुंचीं। तभी तीन व्यक्तियों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और फर्जी आईडी कार्ड दिखाया। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग महिलाओं की सुरक्षा के लिए सोने-चांदी के गहने पहनकर बाहर निकलना उचित नहीं है।
महिला ने उनकी बातों में आकर अपने जेवर उतारकर उनके दिए कागज में रख दिए। ठगों ने चालाकी से असली जेवर निकालकर नकली सामान थमाया और वहां से फरार हो गए।
सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग
घटना की सूचना मिलते ही महिला के बेटे मुकेश चंद्र ने स्थानीय पुलिस के साथ गुप्ता आटा चक्की के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की। फुटेज में तीन नकाबपोश आरोपी नजर आए। उनकी गाड़ी का नंबर आंशिक रूप से दिखा, जिसमें MP20 ZA 19 अंकित था।
ठगी के शिकार की आपबीती
मुकेश चंद्र ने बताया कि ठगों ने उनकी मां से लगभग 9 तोले के जेवर ठगे हैं, जिसकी कीमत 6-7 लाख रुपए आंकी गई है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जबलपुर में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।
पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग
पीड़ित परिवार ने पुलिस से अपील की है कि इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। साथ ही शहरवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। शहरवासियों से अपील की गई है कि किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें और गहने पहनकर बाहर निकलने से बचें। सुरक्षा के लिए सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही ठगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।