
बिलासपुर,एजेंसी । छत्तीसगढ़ में बिलासपुर में मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम हिर्री में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई है। यहां एक युवक ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद भी उसका मन नहीं भरा तो अपने तीन बच्चों को भी मार डाला। वारदात के बाद आरोपित ने मस्तूरी थाने में पहुंचकर सरेंडर कर दिया है। पुलिस ने तीनों बच्चों समेत चार शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं गांव में लोगों से पूछताछ की जा रही है।
विवाद से गुस्साए पति ने उजाड़ा परिवार
जानकारी के मुताबिक मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम हिर्री में रहने वाला उमेंद्र केवट पेशे से मजदूर है। सोमवार की शाम वह काम के बाद घर आया। रात को भोजन के समय उसका पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद उसने आंगन में अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। पत्नी की हत्या के बाद आरोपित देर रात तक वहीं पर बैठा रहा। इसके बाद वह कमरे में गया। कमरे में सो रही बेटी और दो बेटों की उसने गला दबाकर हत्या कर दी। इस सनसनी खेज घटना की खबर पड़ोसियों और उमेंद्र के मकान के बगल में रहने वाले रिश्तेदारों को भी नहीं लगी।
थाने जाकर किया सरेंडर
पूरे परिवार को उजाड़ देने के बाद आरोपित खुद थाने पहुंच गया। उसने पुलिस कर्मियों को हत्या की जानकारी दी। घटना की जानकारी लगने पर थाने में मौजूद पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए। आनन-फानन में पुलिस की टीम गांव पहुंची। घटना को सुनकर गांव के लोग भी स्तब्ध रह गए।