देश

इमरजेंसी में हो पैसे की जरूरत तो बैंक में जाकर बनवाये ये कार्ड होगा आपका तगड़ा मुनाफा 

इमरजेंसी में हो पैसे की जरूरत तो बैंक में जाकर बनवाये ये कार्ड होगा आपका तगड़ा मुनाफा किसानों की इनकम बढ़ाने और उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए केंद्र सरकार कई तरह की स्कीमों को लाते रहती है। इन्हीं में से एक है किसान क्रेडिट कार्ड जो स्पेशल लोन सुविधा प्रदान करता है। जो भारतीय किसानों को कृषि से संबंधित कई जरूरतों को पूरा करने में मदद करती है। केसीसी योजना (KCC scheme) साल 1998 में किसानों को उनकी होल्डिंग के आधार पर किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए शुरू की गई थी ताकि किसान इसका इस्तेमाल बीज, फर्टिलाइजर, पेस्टिसाइड आदि जैसे एग्रीकल्चर के लिए उपयोह में कर सके।

इमरजेंसी में हो पैसे की जरूरत तो बैंक में जाकर बनवाये ये कार्ड होगा आपका तगड़ा मुनाफा 

images 2023 07 31T162220.021
इमरजेंसी में हो पैसे की जरूरत तो बैंक में जाकर बनवाये ये कार्ड होगा आपका तगड़ा मुनाफा

जानिए किस काम के लिए मिलता है ये लोन

आपको बता दे की साल 2020 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की रिवाइज्ड स्कीम शुरू की केसीसी में फसल के बाद के खर्च, मार्केटिंग लोन, किसान परिवारों की कंजम्पशन जरूरतों, कृषि असेट और कृषि से जुड़ी गतिविधियों की मेंटेनेंस के लिए, कृषि और संबंधित कामों के लिए इन्वेस्टमेंट क्रेडिट शामिल किया गया है।

अब जानिए की इसके लिए कैसे करे ऑनलाइन 

images 2023 07 31T162205.610
इमरजेंसी में हो पैसे की जरूरत तो बैंक में जाकर बनवाये ये कार्ड होगा आपका तगड़ा मुनाफा
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक ब्रांच जाना होगा। यहां आपको एक एप्लिकेशन फॉर्म को भरकर डिपॉजिट कराना पड़ेगा। इसके बाद आपको केवाईसी के लिए कुछ दस्तावेज भी जमा कराने पड़ सकते है। इस केसीसी फॉर्म को आप बैंक के अलावा अपने नजदीकी सीएससी सेंटर (CSC Centre) में देकर भी अप्लाई कर सकते हैं। जब आप फॉर्म जमा करा देंगे तो आपके दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
इस स्कीम के अंतर्गत आपको अगले 15 दिन में आपको अपना किसान क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा। केसीसी स्कीम ATM एनेबल्ड रूपे कार्ड (RuPay Card) और वन टाइम डॉक्युमेंटेशन की सुविधा भी शामिल की गयी है। RuPay एक भारतीय डोमेस्टिक कार्ड स्कीम है जिसको नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से लॉन्च किया गया है।

READ ALSO:-

अंबिका ट्रेडर्स के खिलाफ जीएसटी की कार्रवाई का मामला.. 20 लाख रुपए पेनाल्टी लगाकर कराए जमा , आधी रात तक चली जांच

मध्यप्रदेश में पुलिस अधिकारियों की पदस्थापना और प्रमोशन: जबलपुर से आरडी भारद्वाज को ईओडब्ल्यू भोपाल पदस्थ

मध्य प्रदेश सरकार ने शुरु की ये स्कीम महंगी बिजली से मिलेगा 25 सालों तक छुटकारा सरकार कर रही मदद

इमरजेंसी में हो पैसे की जरूरत तो बैंक में जाकर बनवाये ये कार्ड होगा आपका तगड़ा मुनाफा 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button