जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
जबलपुरवासियों से खुश हूं, याद रहेगा यह शहर- इलैयाराजा टी
कम समय पर लोगों में अलग पहचान बना चुकें कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने यशभारत से चर्चा करते हुए कहा कि जबलपुरवासियों के प्यार से बहुत खुश हूं। यह शहर हमेशा याद रहेगा। लोगों ने जो स्नेह मुझे दिया है उसका आभारी रहूंगा। उन्होंने कहा कि जो काम मैं पूरे नहीं कर पाया हूं उसे नए कलेक्टर करेंगे। कुछ काम शेष थे जिनका पूरा करना था, लेकिन कम समय पर जो बना मैंने किया। मालूम हो कि तत्कालीन कलेक्टर ने मंगलवार जनसुनवाई के दौरान एक नई व्यवस्था शुरू की थी जिसमें फरियाद लेकर पहुंचने वाले लोगों को चाय-बिस्किट वितरित किया जाना लगा। डॉ.इलैयाराजा टी के निर्देशन में अवैध कॉलोनी और अतिक्रमणों को तोड़ा गया साथ ही स्कूल और चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाया गया।