चरित्र संदेह पर पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से किए सात वार
पाटन थाना की घटना. महिला की हालत गंभीर. आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर यशभारत।
जिले के पाटन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोड़ी खुर्द ग्राम में चरित्र संदेह को लेकर पति ने पत्नी के ऊपर कुल्हाड़ी से दनादन वार कर दिए। इस घटना में महिला खून से लतपथ होकर वहीं बेहोश होकर गिर पड़ी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पुलिस से बचने के लिए जंगल की ओर भाग गया जिसे बाद में पुलिस ने घेराबंदी कर सलाखों के पीछे कर दिया।
देर रात हुई इस घटना के संबंध में पाटन पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पौड़ी खुर्द निवासी 45 वर्षीय बलिराम बर्मन का 40वर्षीय पत्नी रजनी बाई बर्मन पर चरित्र संदेह को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था इस बीच दोनों के बीच की आए दिन विवाद स्थिति बनी रहती थी। इसी बात को लेकर बीती रात पति बलिराम ने कुल्हाड़ी निकाली और पत्नी रजनी बाई के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार इस हमले में रजनी बाई को कंधे गर्दन बाएं हाथ में एवं शरीर के अन्य अंगों में दनादन सात बार किये।
महिला के मायके पक्ष से आए थे परिजन
इस घटना के संबंध में पुलिस ने आगे बताया कि घटना के दिन रजनी बाई के मायके से उसका भाई एवं चाचा सहित अन्य लोग पोड़ी खुर्द पहुंचे हुए थे। रात को 1:00 बजे चाय पीने के बाद सभी आराम करने के लिए चले गए रजनी बाई के पास उसके दो बच्चे एवं देवरानी आपस में कुछ बातचीत कर रही थी इसी दौरान बलिराम बर्मन गुस्से में तमतमाता हुआ कुल्हाड़ी लेकर आया और पत्नी के ऊपर दनादन हमला कर दिया।
पाटन के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर
घटना के बाद गंभीर हालत में महिला को उपचार के लिए पुलिस द्वारा पहले पाटन अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को गंभीर देखते हुए जबलपुर मेडिकल अस्पताल रवाना कर दिया जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।