भोपालमध्य प्रदेश

कोलार में कंस्ट्रक्शन प्लॉट के गड्ढे में  मिले मानव अंग, जांच शुरू 

कोलार में कंस्ट्रक्शन प्लॉट के गड्ढे में  मिले मानव अंग, जांच शुरू 

भोपाल,यशभारत। राजधानी के कोलार थाना  इलाके में सिक्स-लेन मेन रोड के पास एक खाली कंस्ट्रक्शन प्लॉट के गड्ढे में पानी के अंदर मानव अंग के टुकड़े मिले हैं। प्रारंभिक जांच में यह एक जघन्य हत्या का मामला लग रहा है, जिसमें शव को टुकड़ों में काटकर ठिकाने लगाया गया है।
​बच्चों ने देखा पैर का टुकड़ा, पुलिस को दी सूचना
​यह खौफनाक खुलासा मंगलवार दोपहर को हुआ, जब साउथ एक्सटेंशन कॉलोनी स्थित खाली प्लॉट के पास खेल रहे कुछ बच्चों ने गड्ढे में भरे पानी में एक मानव पैर का टुकड़ा तैरता हुआ देखा। बच्चों ने तुरंत इसकी सूचना अपने परिजनों और स्थानीय पुलिस को दी।  सूचना मिलते ही कोलार पुलिस और फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
​गड्ढे से निकाले गए और भी अंग
​शुरुआत में केवल पैर का टुकड़ा मिला था, लेकिन पुलिस को आशंका थी कि गड्ढे में शव के अन्य हिस्से भी हो सकते हैं। इसके बाद, पुलिस ने मोटर लगाकर गड्ढे का पानी खाली करवाया। पानी निकालने के दौरान, मलबे और कीचड़ के बीच सफाई कर्मचारियों की मदद से एक बोरी में लिपटे हुए अतिरिक्त मानव अंग भी बरामद किए गए।
​पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बरामद हुए अंग सड़ने की उन्नत अवस्था में हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शव एक सप्ताह से अधिक पुराना है। अंगों की अत्यधिक सड़ी हुई हालत के कारण मृतक का लिंग (जेंडर) और उम्र तुरंत निर्धारित नहीं हो पाई है।
​गुमशुदा लोगों से हो रहा शिनाख्त का प्रयास
​पुलिस ने बरामद मानव अंगों को जांच के लिए भेज दिया है और शव की पहचान करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। कोलार पुलिस ने भोपाल और आसपास के सभी थानों से हाल ही में गुमशुदा हुए लोगों की जानकारी मंगाई है, ताकि गुमशुदा व्यक्ति के विवरण से इन अंगों का मिलान किया जा सके।
​पुलिस ने फिलहाल हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और हर पहलू से जांच कर रही है। पुलिस अब फोरेंसिक रिपोर्ट और मृतक की शिनाख्त होने का इंतजार कर रही है, जिससे इस नृशंस अपराध के पीछे के उद्देश्य और अपराधियों का पता चल सके। इस घटना से पूरे कोलार क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
 इनका कहना है 
खाली कंस्ट्रक्शन प्लॉट के गड्ढे में पानी के अंदर मानव अंग के टुकड़े मिले हैं जिन्हे पीएम के लिए भेजा गया है।  पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। पीएम के बाद ही कुछ बता पाएगें।
जांच अधिकारी, एसआई रामकुमार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button