जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
ट्रक-एंबुलेंस की जबर्दस्त भिड़ंत, एक की मौत: एंबुलेंस में सवार दो बच्ची और उसकी मां गंभीर रूप से घायल
अधारताल थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा

जबलपुर,यशभारत। अधारताल थानांतर्गत हाउसिंग बोर्ड के सामने पाठक ढाबा के पास रविवार शाम करीब 5 बजे तेज रफ्तार ट्रक चालक ने मरीज लेकर जा रही एंबुलेंस को जबर्दस्त टक्कर मारी जिससे उसका चालक मौके पर मृत हो गया और एंबुलेंस में सवार दो बच्ची व उनकी मां गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और जाम लग गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया और प्रकरण जांच में लिया।