तेज रफ्तार बोलेरो में लगी आग, सुरक्षित बचे सवार

जबलपुर यशभारत शनिवार की दोपहर जबलपुर से सिहोरा की ओर तेज रफ्तार दौड़ रही बोलेरो कार में अचानक आग लग गई। घटना आज दोपहर 3 बजे के आसपास की बताई जा रही है। गनीमत यह रही कि समय रहते कार सवारों को बाहर निकल गया था। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। घटना के क्षेत्र में अपरातफरी का माहौल निर्मित हो गया था। सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कर सवारों को सुरक्षित बाहर निकाला। और घटना की सूचना दमकल को भी की गई लेकिन जब तक दमकल के वाहन मौके पर पहुंचते कर लगभग पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी।
गोसलपुर थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि दोपहर में वायपास के समीप एक बोलेरो कार में आग लगने की सूचना पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और सक्रियता दिखाते हुए कार में सवार सिहोरा निवासी गुंजन अग्रवाल सहित अन्य दो लोगों को बाहर निकाला गया।
सिहोरा निवासी गुंजन अग्रवाल जबलपुर से सिहोरा लौट रहे थे। उसी दौरान गोसलपुर वायपास में कार के इंजन में अचानक आग लग गई थी। घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी थी।







