Helath Loan 2024: गंभीर बीमारी से हो पीड़ित तो यह बैंक देता है लाखों रुपए का लोन, जानें कैसे उठा सकते है इसका लाभ

हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
Helath Loan 2024: गंभीर बीमारी से हो पीड़ित तो यह बैंक देता है लाखों रुपए का लोन, जानें कैसे उठा सकते है इसका लाभ यदि आपके घर में कोई व्यक्ति का इलाज अस्पताल में हो रहा हैं और आर्थिक दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा हैं तो अब आप सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक से लोन ले सकते हैं। साथ ही बैंक ने बुधवार को अस्पताल के खर्चों में कमी को पूरा करने के लिए ऋण योजना सहित कई नए उत्पाद को पेश किया है।

खबरों के मुताबिक बता दे की, बैंक ने एक बयान में कहा, केनरा ‘हील’ नामक स्वास्थ्य देखभाल-केंद्रित ऋण उत्पाद का उद्देश्य स्वयं या आश्रितों के स्वास्थ्य बीमा दावों का निपटान करना तथा अस्पताल में भर्ती होने के खर्च को पूरा करना है। साथ ही अस्पताल के खर्चों को पूरा करने के लिए फ्लोटिंग ब्याज दर के आधार पर 11.55 फीसदी और निश्चित ब्याज दर के आधार पर 12.30 फीसदी की दर से लोन दिया जायेगा।
डुमना रोड पर चीतल का कुत्तों ने किया शिकार : वन विभाग ने रेस्क्यू कर कराया इलाज
इन ग्राहकों के लिए स्वास्थ्य देखभाल ऋण सुविधा पेश है। जिनके अस्पताल में इलाज का खर्च बीमा राशि से अधिक हो। साथ ही बैंक ने महिलाओं के लिए एक बचत खाता केनरा एंजेल भी पेश किया है। इनमें कैंसर देखभाल नीतियां, पूर्व-अनुमोदित व्यक्तिगत ऋण (केनरा रेडी कैश) और सावधि जमा के विरुद्ध ‘ऑनलाइन’ ऋण (केनरा माई मनी) शामिल किया गया हैं।
शिकार के बाद चीतल को घसीटते हुए नजर आई बाघिन नीलम : पर्यटकों ने उठाया लुत्फ़
ये बचत खाता खोलते समय महिलाओं के लिए यह निःशुल्क साथ ही महिला ग्राहक इन सुविधाओं का फिदा उठाने के लिए चेंज भी कर सकती है । बैंक ने बैंक के कर्मचारियों के लिए एक उपयोगकर्ता के अनुकूल भुगतान इंटरफ़ेस ‘केनरा यूपीआई 123पे एएसआई’ और ‘केनरा एचआरएमएस मोबाइल ऐप’ भी पेश किया है।
18 वाहन चालकों के विरुद्ध की गई चालानी कार्यवाही, बुलेट के साइलेंसरों को किया गया जप्त
बैंक ने यह भी दावा किया गया है कि वह रिजर्व बैंक इनोवेशन सेंटर के सहयोग से स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को घर पर निर्बाध डिजिटल सेवाएं प्रदान करने वाला पहला बैंक है। बैंक द्वारा पेश किए गए ये उत्पाद आम लोगों के लिए मदद मिल सकती है।
शादी आप जोड़े शगुन सरकार देगी 51 हजार रुपए के इस योजना के लिए जाने कैसे करे आवेदन






