एसडीएम का पेशकर रिश्वत लेते दबोचा गया, टीम ने जाने लगी तो कुर्सी पकड़कर बैठ गया… देखें वीडियो…

अमेठी तहसील में एंटी करप्शन टीम ने एसडीएम के पेशकार को न्यायालय में पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत लेते पकड़े गए पेशकार को टीम मुंशीगंज थाने ले गई। जहां पर पूछताछ के बाद विधिक कार्रवाई की गई। एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई के बाद प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई है।
यह है पूरा मामला
संग्रामपुर के बबुरी ठेंगहा निवासी बुधिराम बनाम राम करन का एसडीएम न्यायालय में वाद चल रहा है। वादी के पक्ष में तारीख जल्दी-जल्दी लगाकर स्टे खारिज कराने के नाम पर पेशकार योगेंद्र श्रीवास्तव ने पांच हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। पीड़ित को न्यायालय पहुंचकर पेशकार को पांच हजार रुपये देने थे। रुपये देने से पहले वादी के भतीजे ने अयोध्या की एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी। एंटी करप्शन टीम अयोध्या के प्रभारी राय साहब द्विवेदी के नेतृत्व में सोमवार दोपहर एक बजे एसडीएम न्यायालय पहुंची। जैसे ही पीड़ित ने पेशकार को रिश्वत में पांच हजार रुपये दिए। वैसे ही टीम ने पेशकार को दबोच लिया।