देश

यश भारत फॉलोअप – शराब पीकर कर किया था हवाई फायर, नशा उतरा तो याद आया दोस्त पर ही तान दी थी बंदूक, मछरहाई गोली कांड में सामने आया पूर्व मंत्री का नया राजनीतिक एंगल

जबलपुर यश भारत। मछरहाई गोली कांड को लेकर पुलिस ने जांच तो प्रारंभ कर दी है और इसी कड़ी में पुलिस द्वारा उस क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं आरोपी को चिन्हित भी कर लिया गया है, जिसके बाद शाम होते ही पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह दबिश दी गई, परंतु घटना सामने आने के बाद रूपेश राजक नौ दो ग्यारह हो चुका है। वहीं दूसरी तरफ शिकायतकर्ता भूरा सराफ द्वारा जो शिकायत की गई , पुलिस द्वारा उस शिकायत में जब कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया तो उन्होंने इस घटना से पल्ला झाड़ लिया। उनका कहना था कि उनके द्वारा इस प्रकार से किसी भी घटना होने ही देखा गया है। अब वहीं दूसरी तरफ मामले को लेकर फुहारे के गलियारों में यह चर्चा है कि क्योंकि यह घटना बीच बाजार में हुई और व्यापारी एवं रहवासियों के मन में एक डर का माहौल निर्मित हो गया, इसलिए पुलिस को इस आरोपी को जरूर ढूंढना चाहिए, बस इसी कड़ी को लेकर पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही है परंतु राजनीतिक दबाव के चलते शिकायतकर्ता उर्फ भूरा अब मामले से दूर भाग रहा है। पुलिसिया सूत्रों के अनुसार मामले में एक नई बात सामने आई है रूपेश और भूरा शराब पुराने दोस्त हैं परंतु शराब पीने के बाद उनके बीच झगड़ा हो गया और गुस्से गुस्से में रूपेश ने फायर कर दिया पर जब सुबह शराब का नशा उतरा तब याद आया कि दोस्त पर ही गोली चलाई थी। दोस्त ने भी कुछ देर का गुस्सा होने के बाद बदला लेने की ठानी और मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दे दी परंतु जब बीच में एक बड़े राजनीतिक नेता का हस्तक्षेप हुआ तो भूरा भी पीछे हट गया अब बात यह हो गई कि ऐसे तो कोई भी अपराधी कहीं भी हवाई फायर करता रहेगा और क्षेत्र में डराना धमकाना आम बात हो जाएगी चूंकि शिकायत करने वाले इन असमाजिक तत्वों के डर से पीछे हट जाएंगे या कोई ना कोई राजनीतिक हस्ती सामने आकर इन्हें सेफ कर लेगी और बस पुलिस हाथ पर हाथ मलती रह जाएगी

WhatsApp Image 2024 11 13 at 9.20.10 PM

पूर्व मंत्री के गुट का हुआ हस्तक्षेप
घटना को लेकर तटस्थ होकर भूरा सराफ कार्रवाई करवाना चाह रहा था परंतु जिस प्रकार से अचानक वह अपनी ही शिकायत से मुकर रहा है उसके पीछे एक राजनीतिक एंगल सामने है शहर के ही पूर्व में रह चुके एक मंत्री के गुट द्वारा भूरा को डराया धमकाया गया है कि वह इस मामले से पीछे हट जाए जिसक बाद उसने शिकायत वापस ले ली।

आरोपी चाहे कोई भी हो पकड़ा जाएगा-सीएसपी
इस गोलीकांड को लेकर सीएसपी कोतवाली रितेश शिव का कहना है कि हम अभी भी इस घटना की जांच कर रहे हैं और कहीं ना कहीं आरोपी की तलाश में लगे हुए हैं सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं किसी भी ऐसे असामाजिक तत्वों को ऐसी किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी गयी है कि वह ऐसे खुले में इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देता रहे।

विदित हो कि कोतवाली थाना अंतर्गत बीती रात मछरहाई में हवाई फायर करने का मामला सामने आया था जिसमें की घमंडी चौक दुर्गा मंदिर के सामने खड़ी कपड़ा दुकान के बाजू में में बाड़े में यह घटना घटित हुई पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रुपेश रजक नामक युवक ने भरा शराब पर हुए फड़ के विवाद को लेकर गोली चला दी जिसके बाद पूरे क्षेत्र में डर का माहौल निर्मित हो

WhatsApp Image 2024 11 13 at 9.17.24 PM 1

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel