ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम से समाज को मिलेगी एक नई दिशाः बाल योगी महाराज

वाल्मीकि धाम आश्रम के प्रमुख पीठाधीश्वर बाल योगी संत उमेश नाथ महाराज ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि वाल्मीकि ज्ञान यज्ञ का आयोजन है और यहां समाज के प्रत्येक सदस्यों ने मिलकर के महर्षि वाल्मीकि ज्ञान यज्ञ समिति ने घर-घर अलग जगाया है और अलख जगाकर वाल्मीकि ज्ञान यज्ञ का संकल्प लिया आज उसकी पूर्ण आहुति रही और समाज के प्रत्येक कार्य क्षेत्र के लोग यहां उपस्थित हुए। कार्यक्रम में शामिल हुए मातृशक्ति खिलाड़ी समाजसेवी और विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले राजनीतिक भक्त भी यहां उपस्थित हुए सबका मन हर्षित है। वाल्मीकि समाज में वाल्मीकि ज्ञान यज्ञ होते रहना चाहिए इससे समाज को एक नई दिशा मिलेगी, समाज भाषा भेष इन सब का बदलाव होगा और जितने भी युवा बालक और बालिका है उनको उच्च से उच्च शिक्षा प्राप्त हो वह संस्कारी जीवन जीए वह मर्यादित जीवन की करके मानवीय जीवन को कृतार्थ करें ऐसा इस ज्ञान यज्ञ का संकल्प है । जो आज यहां से संस्कारधानी से शुरू हुआ है पूरे प्रदेश में वह निरंतर चलेगा और समाज जो है भारत की अग्रणी पंक्ति में खड़ा होगा। इस कार्यक्रम में बहुत सारे क्षेत्र में जो काम कर रहे हैं उनको सबको सम्मानित किया है और आगे भी सम्मानित करेंगे।