शहडोल -नागपुर ट्रेन में आई गांजा की खेप को जीआरपी ने पकड़ा सोमनाथ एक्सप्रेस से जाने की फिराक में था तस्कर
आरोपी के कब्जे से चार लाख का गांजा जब्त

जबलपुर यशभारत। प्रयागराज कुंभ की भीड़ को देखते हुए जीआरपी टीम द्वारा स्टेशन पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसी दौरान जीआरपी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक शहडोल नागपुर एक्सप्रेस बड़े थैला में गांजा की खेप लेकर जबलपुर आ रहा है। उक्त सूचना मिलते हैं जीआरपी टीम ने अपना जाल फैलाया और गांजा तस्कर प्लेटफार्म नंबर 6 से अपनी गिरफ्त में लेते हुए उसके थैला की तलाशी ली गई जिसमें 10 किलो गांजा रखा हुआ था। जीआरपी के मुताबिक जप्त किए गए गांजा की कीमत चार लाख रुपए है। उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रेल शिमाला प्रसाद के निर्देशन पर डीएसपी लोकेश मार्केट द्वारा की गई।
जीआरपी थाना प्रभारी बलराम यादव सहायक उप निरीक्षक एमएस धुर्वे महिला आरक्षक मनीष दुबे प्रधान आरक्षक मोहम्मद शकील खान दर्शन सिंह विक्रांत रविकांत गोपाल राजा जैन संजय एवं आरक्षक संजीत सहित गुप्तचर शाखा की अहम भूमिका रही।
इस संबंध जीआरपी से मिली जानकारी के मुताबिक उमरिया जिला के थाना मानपुर का रहने वाला 18 वर्षीय निलेश सिंह पिता जितेंद्र सिंह शहडोल से चलकर नागपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 11202 में एक बड़े थैला में गांजा लेकर जबलपुर पहुंचा था। जहां पर सूचना के आधार पर जीआरपी गांजा तस्कर से पूछताछ की गई जब उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो जीआरपी टीम द्वारा थैला की तलाशी ली गई जिसके अंदर पानी के पैकटौ में 10 किलो गांजा रखा हुआ था। जीआरपी द्वारा गांजा तस्कर के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई करते हुए उससे इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।