जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
जबलपुर में सोने-चांदी के रेट: सोना 450 रूपए बढ़ा, चांदी ने मारी उछाल

जबलपुर, यशभारत। । आज यानी बुधवार (11 अक्टूबर) को सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है। सराफा बाजार के मुताबिक, 24 कैरेट सोने के 59250 से बढ़कर 59700 हो गए हैं। वहीं चांदी की बात करें तो 71200 से बढ़कर 71950 पर पहुंच गई है। मतलब 750 रूपए चांदी के रेट बढ़े हुए हैं। श्रीबालाजली गोल्ड के संचालक अकलंक जैन ने बताया कि कुछ महीने हल्की राहत के बाद एक बार फिर महंगाई बढऩे लगेगी है। इसे कम करने के लिए अमेरिका और यूरोप में ब्याज दरें बढ़ाने का सिलसिला जारी रहेगा है। इस बीच शेयर बाजार तेजी के सारे रिकॉर्ड तोडऩे के बाद मुनाफा वसूली के दबाव में है। इससे सोने में निवेश की जमीन तैयार हो रही है। यही वजह है कि सोने 60 और चांदी तो 70 हजार से रेट से कम नहीं होंगे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!