गर्मियों में ठंडक ला देगी यह धमाकेदार फैन,बेहद कम कीमत में देगी कूलर जैसी ठंडक

गर्मियों के चल चिल्लाते मौसम में हर कोई चाहता है कि उसे भी कोई राहत मिल जाए। ऐसे में हर कोई आज के समय में एसी और कूलर के पीछे भागता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में यदि हम आपको बताएं कि एक ऐसा पंखा भी है जिससे कि आप एसी और कूलर के नाम अपनी बहन से भी निकाल देंगे तो यह आपके लिए एक सुनहरा पल हो सकता है। इस फैन की खासियत यह है कि यह पानी की बौछार के साथ आपको ठंडी ठंडी हवा देता है।यह एक वाटर स्प्रिंकलर फैन है जो कि आपके गर्मियों को दूर करने का काम करता है। इस पंखे का इस्तेमाल घर के साथ-साथ बाहर भी किया जाता है क्योंकि यह पंखा दोनों जगह पर ठंडक प्रदान करता है।
इस पंखे का नाम यूरोक्राफ्ट(Eurokraft) 26 मिस्ट फैन है जो कि एक वाटर बेस्ट कमर्शियल या डोमेस्टिक 6.5 फीट लंबाई के साथ आता है। आमतौर पर यह पंखा कमर्शियल स्थान पर लगाया जाता है जहां पर आमतौर पर लोग घूमने को आते जाते रहते हैं। ऐसे में यदि आपको अपने घर को भी काफी ठंडा रखना है तो आप इस फैन का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इस फैन को कम से कम 7 स्क्वायर फीट तक के रेडियस में ठंडक प्रदान करने की क्षमता रखता है।
कीमत जान दंग रह जाएंगे आप
यदि आप अपने घर में इस पंखे को लगाना चाहते हैं तो आपको इसको ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमेज़ॉन से खरीदना पड़ेगा जहां पर इस पंखे को बेचने के लिए लिस्टेड किया गया है। इस पंखे की कीमत कंपनी द्वारा 19456 रुपए रखी गई है जो कि आम पंखों से थोड़ा ज्यादा लगता है। किंतु इसके फीचर्स की बात की जाए तो इसके सामने एसी और कूलर भी दूर-दूर तक सामने नजर नहीं आते हैं। यदि आप इस पंखे को अपने घर में लगाते हैं तो आपके घर में ना तो कभी गर्मी का एहसास होगा ना ही कभी ऐसी की जरूरत होगी।